हार्टफुलनेस के अध्यक्ष कमलेश पटेल का किया सम्मान

0 minutes, 1 second Read

श्रीगंगानगर। गांव 6 जैड स्थित हजूर सिंह ढाणी में बने हार्टफुलनेस के सहज मार्ग केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में हार्टफुलनेस (श्री राम चन्द्र मिशन) के चौथे अध्यक्ष पदम भूषण कमलेश डी पटेल ‘दाजी’ पहली बार श्रीगंगानगर पधारे, जहां मां पब्लिकेशन्स ट्रस्ट ‘सौरभ मीडिया’ के एडगुरू राजकुमार जैन एवं सौरभ जैन ने उनका पटका पहनाकर एवं राम दरबार भेंट कर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर सौरभ जैन से बातचीत में दाजी ने कहा कि विचार तो विचार ही है जो हमें ध्यान से दूर होने के लिए मजबूर कर देता है, चाहे वो अच्छा हो या बुरा। अच्छा विचार आयेगा तो मन गदगद हो जायेगा और अगर बुरा विचार आयेगा तो मन अशांत हो जायेगा। परंतु विचार आने से ध्यान तो भंग हो ही जाता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ और अच्छे जीवन के लिए घर के माहौल को अच्छा रखे और ध्यान को अपने दैनिक जीवन में शामिल करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *