अमृतपाल एक चेहरे अनेक: भेष बदलने का शक, पुलिस ने जारी की कई तस्वीरें, BSF व सभी एयरपोर्ट को भेजी

0 minutes, 1 second Read

अमृतपाल एक चेहरे अनेक: भेष बदलने का शक, पुलिस ने जारी की कई तस्वीरें, BSF सभी एयरपोर्ट को भेजी

तीन दिन बीत जाने के बाद भी कट्टरपंथी अमृतपाल पंजाब पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस को भेष बदलने का शक है। यही वजह है कि मंगलवार को पुलिस ने अमृतपाल की कई तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों को सभी राज्यों के साथ भी साझा किया गया है। वहीं एयरपोर्ट, सीमा सुरक्षा बल (BSF) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) को सभी तस्वीरें भेजी गई हैं। आशंका है कि अमृतपाल दूसरे राज्यों के रास्ते पंजाब से भाग सकता है। यही वजह है कि पंजाब पुलिस ने अन्य राज्यों से भी संपर्क किया है। पंजाब पुलिस के आईजी (मुख्यालय) सुखचैन सिंह गिल का कहना है कि अन्य राज्यों से अच्छा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने लोगों से भी अमृतपाल को गिरफ्तार कराने में सहयोग देने की अपील की। हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल में अलर्ट पंजाब पुलिस को आशंका है कि अमृतपाल पड़ोसी राज्यों में छिप सकता है या इन राज्यों के रास्ते देश के अन्य राज्यों में जा सकता है, जहां उसे छिपने में मुश्किल न हो। जानकारी के अनुसार, पंजाब में अमृतपाल की तलाश में शुरू किए गए सर्च ऑपरेशन के साथ ही उक्त अलर्ट के बाद चंडीगढ़, हरियाणा और हिमाचल में पुलिस ने भी चौकसी बढ़ा दी है और मुख्य मार्गों के अलावा छोटे रास्तों पर भी आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। पंजाब पुलिस पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ लगातार संपर्क में है और अमृतपाल व उसके समर्थकों संबंधी प्रत्येक सूचना को साझा किया जा रहा है। पाकिस्तान और नेपाल सीमा पर चौकसी आशंका यह भी जताई जा रही है कि अमृतपाल पाकिस्तान भी भाग सकता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *