मानक लेखन कार्यशाला और प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

0 minutes, 0 seconds Read

हनुमानगढ़। भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर के तत्वाधान में जंक्शन स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में मंगलवार को मानक लेखन कार्यशाला और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला और प्रतियोगिता युवा इंजीनियर्स को मानकों, क्वालिटी और स्टैंडरडाइजेशन के क्षेत्र में लर्निंग अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से की गई। गौरतलब है कि राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय हनुमानगढ़ राजस्थान राज्य का एकमात्र और पहला पॉलिटेक्निक है जहां भारतीय मानक ब्यूरो के द्वारा मानक क्लब का गठन किया गया है।
इस कार्यशाला में बीआईएस जयपुर से मानक संवर्धन अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा रिसोर्स पर्सन के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने मानक क्लब के सदस्यों को मानकों के निर्माण में आवश्यक पहलुओं के बारे में विस्तार से समझाया।

इसके पश्चात प्लेन कॉपियर पेपर पर मानक को बनाने के लिए मानक लेखन प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजेता महेश सैनी और मुकेश सुथार, द्वितीय पुरस्कार आनंद कुमार और अविनाश, तृतीय पुरस्कार तिलकराज सैनी और भरत शर्मा, और प्रोत्साहन पुरस्कार करण और राहुल सोनी की टीम ने हासिल किया। विजेताओं को पुरस्कार मानक संवर्धन अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा, क्लब के मेंटर जसवंत कुमावत और अतिथि प्रवक्ता पवन कुमार रॉयल ने प्रदान किए।

इस अवसर पर मानक क्लब सदस्य आयुष चौरासिया, विनोद कुमार, जसकरण सिंह, राहुल, जैसमीन, राहुल सामंत, जोगेंदर गिल और बीआईएस से हरी सिंह मीणा, शंकर इत्यादि शामिल हुए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *