राजस्थान जर्नलिस्ट असोसिएशन ऑफ जार अब पत्रकारों का करवायेगा 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा

0 minutes, 0 seconds Read

जिलाध्यक्ष रामकिशन शर्मा

राजस्थान जर्नलिस्ट असोसिएशन ऑफ जार अब पत्रकारों का करवायेगा 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा


डाक विभाग की इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक योजना के तहत 396 रुपए में किया जायेगा बीमा
डाक विभाग के कर्मचारी मौके पर आकर करेंगे बीमा, जार के सभी सदस्य इस शिविर में ले सकते है भाग
श्रीगंगानगर, 21 मार्च। राजस्थान जर्नलिस्ट असोसियेशन ऑफ जार की श्रीगंगानगर ईकाई के अध्यक्ष रामकिशन शर्मा ने बताया कि जार के सभी सदस्यों का 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा करवाया जायेगा। इसकी प्रीमियम राशी का खर्चा जार वहन करेगा। शिविर के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सूचना केन्द्र में उक्त शिविर लगाया जायेगा। इसकी तारीख अतिशीघ्र घोषित कर दी जायेगी। दस लाख रुपए का दुर्घटना बीमा मात्र 396 में दिया जा जायेगा। जार के महासचिव सुनील सिहाग ने बताया कि ग्राहक की ओर से मात्र 200 रुपए में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का प्रीमियम खाता खुलवाया जा सकता है तथा 396 रुपए में 10 लाख का दुर्घटना बीमा करवाया जा सकता है। डाक विभाग में खाता खुलवाना अनिवार्य नहीं है। इसलिए मात्र 396 रुपए यह बीमा करवाया जायेगा।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के तहत 18 से 65 वर्ष आयु के लोगों को यह सामूहिक दुर्घटना बीमा सुरक्षा मिलेगी। इसके तहत दोनों प्रकार के बीमा कवर में दुर्घटना से मृत्यु, स्थायी या आंशिक पूर्ण अपंगता, अंग विच्छेद या पैरालाइज्ड होने पर 10 लाख रुपए का कवर मिलेगा। साथ ही इस योजना का लाभ लेने वाले को दुर्घटना से हॉस्पिटल में भर्ती रहने तक का क्लेम भी मिल सकेगा। इसके अलावा बीमाधारक का परिवार अन्य शहर में रहता है तो उसके आने के लिए अधिकतम 25 हजार रुपए तक का टिकट खर्चा भी दिया जाएगा। इसके साथ ही बीमा धारक की मृत्यु होने पर बीमा राशि दस लाख रुपए के अतिरिक्त बच्चों की पढ़ाई के लिए एक लाख रुपए अलग से देने का प्लान है।
दुर्घटना बीमा की विशेषताएं
डाक विभाग की योजना में मात्र 396 रुपए में 10 लाख का डेथ क्लेम मिलेगा। स्थायी रूप से पूर्ण आंशिक विकलांगता होने पर 10 लाख रुपए का कवरेज। दुर्घटनावश चिकित्सा व्यय आईपीडी 60,000 रुपए या वास्तविक दावाए जो भी कम हो मिलेगा। दुर्घटनावश चिकित्सा व्यय ओपीडी 30,000 रुपए या वास्तविक दावाए जो भी कम हो मिलेगा। अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान 1,000 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दैनिक नकद 10 दिनों तक।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *