पीलीबंगा:पूर्व पार्षद राजकुमार (राजू सुथार) को जिला आयोजन समिति में सदस्य नियुक्त किया गया है।जॉइंट सेक्रेटरी सुशील कुमार कुल्हारी द्वारा जारी आदेशानुसार प्रशासनिक सुधार के अनुसरण में 20 सूत्री कार्यक्रम की योजना,क्रियान्वयन एवं समन्वय के लिए गठित जिला आयोजना कमेटी में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला स्तर पर गठित कमेटी में पूर्व पार्षद राजकुमार सुथार को सदस्य के रूप में नियुक्त किया है। बता दें कि समिति में जिले के 19 सदस्यों की नियुक्ति हुई है। सुथार की नियुक्ति पर कस्बे वासियों ने प्रसन्नता जताई है।
