संत आशाराम बापू का अवतरण दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया

0 minutes, 2 seconds Read


– विशाल शोभा यात्रा निकाली गई एवं भव्य दीपमाला की गई
श्रीगंगानगर, 11 अप्रैल 2023: मानव उत्थान ट्रस्ट एवं श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा संत आशाराम बापू का अवतरण दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। श्री कृष्ण गौशाला महिला उत्थान मण्डल के सहयोग से शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। बालाजी एन्कलेव जस्सा सिंह मार्ग से प्रारम्भ शोभा यात्रा शहर के मुख्य-मुख्य मार्गों से होती हुई 1 जैड आश्रम पहुंचकर सम्पन्न हुई, जिसमें बापूजी की प्रेरणा से किए जा रहे समाज कल्याण व दैवीय सेवा कार्यों की झांकी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। शोभा यात्रा का रास्ते में जगह-जगह शहरवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया तथा श्रद्धालुओं को दूध, आयुर्वेदिक चाय, प्लाश ब्राह्मी शरबत, फल, मिठाई आदि का वितरण किया गया।
11 अप्रैल, मंगलवार को दोपहर 12.15 बजे 1 जैड स्थित आश्रम श्रीकृष्ण गौशाला में रखे गए संत श्री आशाराम बापू की जीवनी पर आधारित श्री आसारामायण के 51 घंटे के अखण्ड पाठ का भोग रखा गया। साधकों ने खूब उत्साह से भजन-कीर्तन कर, झूमते हुए आनंद प्राप्त किया तथा महाआरती की एवं 1 जैड गांव में घर-घर जाकर महाप्रसाद का वितरण किया। उपाध्यक्ष संजय पेड़ीवाल ने बताया कि बड़े भाग्य की बात है कि करोड़ों-करोड़ों जनों के दुख-संताप, अंधकार, विषय-विकार, वासना को अपने सत्संग, अमृतवाणी से दूर कर हृदय मंदिर में उजियारा करने वाले, रोग, शोक, नशे को सहजता से जीवन से मिटाने वाले, गौ पालक, संस्कृति रक्षक सर्वप्रथम भारत का विश्व गुरु के पद पर आसीन करने का संकल्प का उद्घोष करने वाले परम पूज्य संत श्री आशाराम जी बापू के अवतरण दिवस को लेकर समस्त श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला। तत्पश्चात् सांयकाल साधकों द्वारा आश्रम में जगमग दीपमाला की एवं आतिशबाजी की गई, जिससे पूरा गाँव झिलमिल उठा। इसी प्रकार शहरभर में साधकों द्वारा अपने-अपने घरों व छतों पर मनोहारी, भव्य दीपमाला की तथा भारतीय संस्कृति के ‘तमसो मा ज्योतिर्मय’ भाव को आत्मसात करते हुए शांति प्रकाश व अंतकरण में ज्ञानमय ज्योति प्रकटाने का संदेश दिया गया

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *