पीलीबंगा:पीसीसी सदस्य विनोद गोठवाल के कार्यालय में महात्मा फुले की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ। विनोद गोठवाल ने कहा कि समाज के कमजोर,शोषित एवं पिछड़े वर्गों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए आजीवन समर्पित रहे महान समाज सुधारक ज्योति राव गोविंद राव फुले से हमें सीख लेनी चाहिए व इनके बताये हुए रास्तों पर चलना चाहिए।इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार,पार्षद सतनाम सिंह,पार्षद लक्ष्मण गोयल, पार्षद तोजेन्द्र बनावत, डॉ. महावीर बैलाण, पूर्व उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस अरमान अरोड़ा, रोहित कस्ब, अजय सुथार, रिजवान खान, लोकेश बजाज, पिंटु, मोहन खरलिया, सतनाम मान, देवीलाल आदि मौजूद रहे।
