श्रीगंगानगर, 11 अप्रैल 2023: सैनी समाज अधिकारी-कर्मचारी विकास संस्था, इकाई श्रीगंगानगर द्वारा मंगलवार को पंचायती धर्मशाला में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। सर्वप्रथम महात्मा ज्योतिबा फुले को पुष्पांजलि अर्पित की गई। जिलाध्यक्ष बजरंग सैनी ने ज्योतिबा फुले के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समतामूलक समाज की स्थापना में ज्योतिबा फुले के विचार समानता की आधारशिला है। गोपाल सैनी ने ज्योतिबा फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सर्व समाज की तरफ से आभार प्रकट किया। एडवोकेट लक्ष्मीकांत सैनी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों पर महात्मा ज्योतिबा फुले का प्रभाव दृष्टिगोचर होता है, वे उन्हें अपना गुरु मानते थे। अध्यापिका मिनाक्षी सैनी ने नारी शिक्षा में उनके द्वारा दिए गए योगदान का व्याख्यान करते हुए कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले वह प्रथम व्यक्ति थे, जिन्होंने महिलाओं को शिक्षा का अधिकार प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में मौजूद काशीराम सैनी, भागीरथ सैनी, राजेंद्र सैनी, हनुमान सैनी, रवि कुमार सैनी, योगेश खडग़ावत, शिवदयाल सैनी, विक्रम सैनी, मुकेश सैनी, रजनीश भाटी आदि गणमान्य व्यक्तियों ने महात्मा ज्योतिबा फुले के आदर्शों का अपने जीवन में पालन करने, भेदभाव, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा आदि सामाजिक कुरीतियों का विरोध करने तथा एक समतामूलक समाज की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह करने की शपथ ली। इस अवसर पर सैनी समाज अधिकारी-कर्मचारी विकास संस्था पदाधिकारी, सदस्य एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
