
मानवाधिकार सुरक्षा संगठन-भारत, श्रीगंगानगर शाखा का सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक ने किया निरीक्षण
श्रीगंगनगर, 12 अप्रैल 2023: मानवाधिकार सुरक्षा संगठन-भारत, श्रीगंंगानगर शाखा द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजी सिंह राठौड़़ तथा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार योगी के मार्गदर्शन में रविदास गुरुद्वारा के सामने संचालित नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण, ब्यूटी पार्लर तथा सिलाई सेंटर का सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक गिरीश चावला द्वारा निरीक्षण किया गया।
अध्यक्ष मोहनलाल उपनेजा ‘सुखाडिय़ा जी’ ने बताया कि सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक गिरीश चावला ने मानवाधिकार सुरक्षा संगठन-भारत श्रीगंगानगर शाखा की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली। उन्हें संस्था की गतिविधियों व प्रगति से अवगत करवाया गया। इस मौके पर ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षक दलजीत कौर, सिलाई सेंटर प्रशिक्षक शालू नागपाल तथा कम्प्यूटर प्रशिक्षक संजना कटारिया द्वारा उन्हें एक-एक प्रशिक्षणार्थी के बारे में बताया गया तथा प्रशिक्षण सम्बन्धी जानकारी दी गई। निरीक्षण के दौरान गिरीश चावला ने सिलाई सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर 90 प्रशिक्षणार्थियों, ब्यूटी पार्लर के 58 प्रशिक्षणार्थियों तथा कम्प्यूटर के 32 प्रशिक्षणार्थियों के आवेदन-पत्रों की भी जाँच की तथा पूर्ण विवरण नोट किया।
अध्यक्ष मोहनलाल उपनेजा ‘सुखाडिय़ा जी’ ने बताया कि इसके साथ गिरीश चावला द्वारा मौके पर मौजूद लगभग 125 प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण सम्बन्धी विस्तारपूर्वक पूछा गया। इस मौके पर उन्होंने मानवाधिकार सुरक्षा संगठन-भारत, शाखा श्रीगंगानगर द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संचालित गतिविधियों सहित किए जा रहे सेवा कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की तथा कहा कि इससे समाज में सकारात्मक संदेश जा रहा है। उन्होंने संगठन को पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर मानवाधिकार सुरक्षा संगठन-भारत, श्रीगंंगानगर शाखा जिलाध्यक्ष मोहनलाल उपनेजा ‘सुखाडि़य़ा जी’, महिला जिलाध्यक्ष करिश्मा सोनी, शशि मोदी, सिटी प्रभारी रजा अब्बास नकवी, राज सेतिया, संदीप, महमूद खान सहित अनेक पदाधिकारी, सदस्य व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में शैंकी उपनेजा ने सबका आभार व्यक्त किया।