विशेष योग्यजन स्कूटी योजना के ऑनलाईन आवेदन 10 मई तक
श्रीगंगानगर, 12 अप्रैल। राजस्थान सरकार बजट सत्र 2023-24 की घोषणा संख्या 73 के अन्तर्गत सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग द्वारा विशेष योग्यजनों को अध्ययन एंव रोजगार में गतिशीलता एवं वृद्धि के लिए स्कूटी योजना 2023 के लिए आवेदन 11 अप्रेल 2023 से 10 मई 2023 तक ऑनलाईन आमंत्रित किये गये हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री नरेश बारोठिया ने बताया कि आवेदन ई-मित्र या स्वयं की एसएसओ आईडी के माध्यम से जनआधार डाटाबेस के आधार पर होगा। आवेदन से पूर्व विशेष योग्यजन आवेदक को अपने जनआधार डाटाबेस में मूलनिवास प्रमाण-पत्र, विशेष योग्यजन पेंशन प्रमाण-पत्र (पीपीओ की प्रति) अथवा आय प्रमाण पत्र (जो विशेष योग्यजन पेंशन प्राप्त नहीं कर रहे हैं), आधारकार्ड, आयु प्रमाण पत्र, निःशक्तता प्रमाण-पत्र (यूडीआईडी कार्ड), अपडेट करवाना आवश्यक है। इसके पश्चात् ही आवेदन ऑनलाईन स्वीकार किये जाऐंगे।
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
उन्होंने बताया कि आय प्रमाण-पत्र (2लाख से अधिक न हो एंव आय प्रमाण पत्र आवेदन की तिथी से 06 माह पुराना नहीं हो), आयु प्रमाण-पत्र के रूप में 10वीं की अंकतालिका/जन्म प्रमाण-पत्र/विद्यालय का प्रमाण-पत्र स्वीकार्य है। आवेदन के साथ नियमित अध्ययनरत होने का प्रमाण-पत्र जो आवेदन की तिथि से 01 माह से पुराना न हो अथवा आवेदक को नियोक्ता द्वारा जारी प्रमाण-पत्र अथवा स्वयं का शपथ-पत्र प्रस्तुत करना होगा। आवेदक द्वारा पूर्व में भारत-सरकार/राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजनान्तर्गत मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल, स्कूटी वाहन प्राप्त नहीं करने का शपथ पत्र, विकलांगता प्रदर्शित करते हुए आवेदक की फोटो ड्राईविंग लाईसेंस की स्वयं प्रमाणित प्रति, 18 वर्ष से कम आयु के आवेदक के लिए बिना गियर वाहन चलाने का लाईसेंस एंव आवेदक की आयु 15 से 45 वर्ष हो संलग्न किये जाने हैं।
इच्छुक आवेदक अपना आवेदन 10 मई 2023 तक एसएसओ आईडी, ई-मित्रा से ऑनलाईन कर सकते हैं। विस्तृत विवरण विभागीय बेवसाइट पर उपलब्ध है।
सादुलशहर के राजकीय उप जिला चिकित्सालय में दो चिकित्सक नियुक्त
श्रीगंगानगर, 12 अप्रैल। सादुलशहर के राजकीय उप जिला चिकित्सालय में विधायक श्री जगदीश चन्द्र जांगिड़ की अनुशंसा पर दो चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनमोहन गुप्ता ने सादुलशहर के राजकीय उप जिला चिकित्सालय में दो एमओ चिकित्सक डॉ. पलक साहू व डॉ. गौरव गुप्ता के पद स्थापन के आदेश जारी किए हैं।
विधायक श्री जांगिड़ ने बताया कि वर्षों से एक-दो चिकित्सक के सहारे चलने वाले 30 बैड के चिकित्सालय को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने अपने निरोगी राजस्थान मिशन के अंतर्गत 100 बैड में क्रमोन्नत कर उप जिला चिकित्सालय का दर्जा दिया। उन्होंने बताया कि अभी 15 चिकित्सक है। ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम, शिशु वार्ड सहित जरूरत की सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई है।
उन्होंने बताया कि उप जिला चिकित्सालय में पूर्व में 12 चिकित्सक नियुक्त हैं, जिनमें निश्चेतक चिकित्सक तीन, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ चिकित्सक दो, एमडी मेडिसिन फिजिशियन, शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ, पैथोलॉजिस्ट चिकित्सक, दंत चिकित्सक, ईएनटी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ के पद पर एक-एक चिकित्सक कार्यरत हैं। इन दो नए चिकित्सकों के पद ग्रहण करने के बाद चिकित्सकों की संख्या बढकर 14 हो जाएगी। चिकित्सालय में होम्योपैथिक का एक चिकित्सक की ओर से भी सेवाएं दी जा रही हैं।