किसान अपनी सरसों की उपज खरीद केन्द्रों पर विक्रय करें : सासंद निहालचंद

0 minutes, 1 second Read


किसान अपनी सरसों की उपज खरीद केन्द्रों पर विक्रय करें : सासंद निहालचंद


श्रीगंगानगर, 12 अप्रेल। पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद निहालचंद ने कहा कि जिले में सरसों की खरीद स्वीकृत केन्द्रों पर की जा रही है, किसान अपनी उपज को भारत सरकार द्वारा निर्धारित समर्थित मूल्य पर विक्रय कर सकते हैं। श्री निहालचंद बुधवार को कलक्ट्रेट सभाहॉल में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में बोल रहे थे।
उन्हांने कहा कि सरकार द्वारा स्वीकृत केन्द्रों पर सरसों की खरीद प्रारम्भ कर दी गई है। किसान समर्थन मूल्य पर अपनी उपज का बेचान कर सकते हैं। निहालचंद ने कहा कि केन्द्र सरकार ने विद्युत सुदृढीकरण के लिए 168 करोड रूपये दिए हैं। इस राशि से विद्युत की गुणवत्ता के साथ-साथ यह सुनिश्चित करें कि कोई भी चक-ढाणी विद्युत से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि ऐसी विद्युत लाईनें जो उपयोगी नहीं हैं, उन्हें हटाने का कार्य भी किया जाए।
बैठक में निहालचंद ने सडक विकास पर विस्तृत चर्चा करते हुए गुणवता पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। उन्होंने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 करोड रूपये की राशि से बनने वाली सडकों की स्वीकृति, भारतमाला योजना में आ रही रूकावटों को दूर करने पर भी जोर दिया। जिला कलक्टर ने कहा कि श्रीविजयनगर व अनूपगढ सहित जहां सडक निर्माण में कमियां हैं, संबंधित एजेंसी से मरम्मत करवाई जाए। बैठक में पदमपुर से रायसिंहनगर सडक कार्यां में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में परियोजना अधिकारी बीकानेर नहीं आने पर सांसद ने कार्यवाही के निर्देश दिए। भारतमाला सडक में आ रही भूमि के मुआवजा वितरण व बाग इत्यादि के संबंध में चर्चा हुई।
सांसद निहालचंद ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ समय पर किसानों को मिलना चाहिए। बैठक में जानकारी दी गई कि वर्ष 2019 का लगभग 13 करोड रूपए का क्लेम बाकी है। इस वर्ष 11 हजार किसानों ने सूचना दी है। जिले में बनी कृषि डिग्गियों व भुगतान को लेकर निर्देश दिए गए। श्री निहालचंद ने बताया कि पीएम श्री योजना में राजस्थान में 402 विद्यालयों का चयन किया गया है, जिसमें हनुमानगढ के 9 तथा श्रीगंगानगर जिले के 14 विद्यालय शामिल हैं। इन विद्यालयों को आधुनिक विद्यालयों के रूप में विकसित किया जाएगा। चरणबद्ध तरीके से अन्य विद्यालयों को भी लिया जाएगा।
नागरिक महंगाई राहत कैम्पों का उठाएं लाभः विधायक श्री गौड
बीएसएफ विद्यायल को बनाया जाए केन्द्रीय विद्यालय
गंगानगर विधायक राजकुमार गौड ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा हर विधानसभा क्षेत्र में 10-10 करोड रूपये की सडकों के निर्माण के प्रस्ताव मांगे है। उन्होंने कहा कि घोषणा के अनुरूप अच्छी गुणवत्ता के साथ काम होना चाहिए। श्री गौड ने सांसद श्री निहालचंद से आग्रह किया कि जिला मुख्यालय पर बीएसएफ विद्यालय जो बंद होने की संभावना है, वहां पर केन्द्रीय विद्यालय की स्वीकृति केन्द्र सरकार से दिलवाई जाए ताकि यहां के बच्चों को लाभ मिल सके। श्री गौड ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी का समय प्रारम्भ हो गया है, ऐसे में पेयजल की नियमित आपूर्ति के साथ-साथ विद्युत विभगा के अधिकारी भी विद्युत आपूर्ति पर विशेष ध्यान दें।
श्री गौड ने कहा कि 24 अपै्रल 2023 से महंगाई राहत कैम्प प्रारम्भ होंगे। अधिकारी राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन को राहत शिविरों का लाभ देवें। जो नागरिक लाभ से वंचित हैं, उन्हें पात्रता के अनुसार लाभान्वित किया जाए। श्री गौड ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना में भी जो नागरिक पात्र हैं, उन्हें लाभ दिया जाए।
टीएनटी लॉसेज को कम करने में सहयोग करेंः जिला कलक्टर
जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी ने कहा कि कोई भी विद्यालय या आंगनबाडी केन्द्र विद्युत से वंचित नहीं रहना चाहिए। जिला कलक्टर ने कहा कि इस बार फसल खराबे में 11 हजार लोकल इंटीमेशन हुए हैं। उन्हांने सुझाव दिया कि पाला व टिड्डी दल नुकसान के भी लोकल इंटीमेशन में शामिल किया जाए, तो अच्छा रहेगा। उन्होने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि विद्युत का टीएनटी लॉसेज 17.5 प्रतिशत है, जिसे सभी के प्रयासों से कम किया जा सकता है।
जिला कलक्टर ने शहरी मनरेगा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत शहरों को सुन्दर बनाने का कार्य किया जा रहा है। शहरों में दीवारों की मरम्मत, पेंटिंग व इंटरलॉकिंग के कार्य किए जा रहे हैं। जिले के सभी शहरों में एकरूपता लाने के लिए प्लान बनाया गया है। पौधारोपण भी करवाया जाएगा। जिला कलक्टर ने विद्यालयों में टीवी के माध्यम से शिक्षा देने संबंधी नवाचार की जानकारी देते हुए राजश्री योजना की प्रगति पर सन्तोष व्यक्त किया।

बैठक में अनूपगढ विधायक श्रीमती सन्तोष, पुलिस अधीक्षक श्री परिस देशमुख, नगर विकास न्यास सचिव श्री मुकेश बारेठ, जिला परिषद के एसीईओ श्री वैभव अरोडा, महिला बाल विकास की उपनिदेशक श्रीमती रीना छींपा, रायसिंहनगर पंचायत समिति प्रधान श्रीमती सुनीता गोदारा, श्री वेद प्रकाश, श्री मनीष गर्ग, श्री देशराज और समिति के सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *