
निर्धारित अवधि में सीवरेज का कार्य पूर्ण होना सुनिश्चित करें अधिकारी
-सीवरेज, आरयूआईडीपी, पीडब्लयूडी, यूआईटी अधिकारियों की संयुक्त बैठक में विधायक एवं जिला कलक्टर ने दिये निर्देश
श्रीगंगानगर, 12 अप्रैल। सीवरेज प्रोजेक्ट को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित कंपनी सीवरेज, आरयूआईडीपी, पीडब्लयूडी, यूआईटी, नगरपरिषद की संयुक्त बैठक गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ की मौजूदगी और जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान विधायक और जिला कलक्टर ने अधिकारियों को सीवरेज प्रोजेक्ट कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला कलक्टर द्वारा सीवरेज कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द कार्य पूर्ण किया जाए। कंपनी प्रतिनिधि श्री डीवी चावला ने आश्वस्त किया कि 31 मई 2023 तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इस पर जिला कलक्टर ने उन्हें साप्ताहिक कार्ययोजना बनाकर देने के निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई समस्या आती है तो कंपनी द्वारा इस बारे में अवगत करवाया जाएगा परंतु निर्धारित अवधि में उक्त कार्य अवश्य पूर्ण किया जाए।
नेहरा नगर में सीवरेज से उपजी समस्या पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विधायक श्री गौड़ और जिला कलक्टर ने अतिशीघ्र इस समस्या को दूर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में एलएनटी द्वारा किए गए कार्य की प्रगति की भी समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि संबंधित कार्य को निर्धारित अवधि में पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। जल आपूर्ति के संबंध में उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विधायक एवं जिला कलक्टर ने सीवरेज, आरयूआईडीपी, यूआईटी और पीएचईडी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मई 2023 तक उक्त कार्य पूर्ण करते हुए वाटर सप्लाई शुरू की जाये। इस दौरान बरसाती पानी की निकासी के लिये ड्रेनेज सिस्टम पर चर्चा के दौरान विधायक व जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय रहते आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जायें। श्री गौड़ द्वारा बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था सुधारने और खड्डों की सफाई करवाने के भी निर्देश दिये गए। साथ ही उन्होंने हनुमानगढ़ रोड सहित अन्य रोड़ का काम जल्द पूर्ण करते हुए क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिये।
इस अवसर पर यूआइटी सचिव श्री मुकेश बारेठ, नगरपरिषद आयुक्त श्री विश्वास गोदारा, पीडब्ल्यूडी एक्सईन श्री पवन यादव, श्री मंगत सेतिया, आरयूआईडीपी के एसई श्री केके अग्रवाल, एक्सईएन श्री वेद गोदरा, श्री संजय श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे। (फोटो सहित-1, 2)