वरिष्ठ पत्रकार तोलाराम मारू के अस्वस्थ होने पर कुशलक्षेम पूछने वालों का लगा तांता

0 minutes, 0 seconds Read

वरिष्ठ पत्रकार तोलाराम मारू के अस्वस्थ होने पर कुशलक्षेम पूछने वालों का लगा तांता

श्रीडूंगरगढ़ साधु धनंजय मुनि ने सुनाई मांगलिक। श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष एवं अनेकों समाचार पत्रों के संवाददाता तोलाराम मारू के काफी समय से अस्वस्थ होने के कारण कुशलक्षेम पूछने अधिकारी जन प्रतिनिधि राजनेता पत्रकार मित्र रिश्तेदार आदि लगातार आ रहे है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी गोल्ड मेडलिस्ट पूर्व उप निदेशक मसूरी लालचद सिघी श्रीडूंगरगढ़ निवासी प्रवासी कोलकाता मदनलाल जोशी गजानंद जोशी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत जिला मंत्री महेश राजोतिया युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी तावणिया मंडल भाजपा अध्यक्ष महावीर प्रसाद प्रजापत सामाजिक कार्यकर्ता रामलाल सोनी दडीबा बीदासर निवासी बुधाराम पूर्व अधिकारी हडमान मल पंवार एवं पूनमचंद पंवार मूलचंद टांक मदनलाल चौहान गिरधारी लाल कन्हैयालाल लाल धांधल सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरिप्रसाद हरषवाल वरिष्ठ अधिवक्ता भरतसिंह राठोड़ दिल्ली निवासी मंगलचंद सिंगी ने स्वयं मारू निवास आकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। तथा शीघ्र स्वस्थ हो ने की कामना की। बीकानेर जिले के प्रसिद्ध वरिष्ठ चिकित्सक जे पी स्वामी फिजिशियन डा विकास पारीक डा राजेश मारू डा एन पी मारू आयुर्वेद के प्रसिद्ध चिकित्सक पवन कुमार गोदारा ने चिकित्सीय परामर्श दिया। श्रीडूंगरगढ़ निवासी कोलकाता प्रवासी भीखमचद पुगलिया मालचंद सिंगी सूरत के व्यवसाई कमल कुमार पुगलिया भीखम चंद चोरड़िया ने दूरभाष पर वार्ता की। शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। श्रीडूंगरगढ़ के ताराचंद सारस्वत एक ऐसे लोक प्रिय व्यक्ति हैं जो किसी के घर में निधन होने तथा अस्वस्थ होने पर जाते है तथा जरूरत मद की यथा संभव मदद करते हैं। साधु मुनि श्री धनंजय कुमार जी ने स्वयं दर्शन दिए और शीघ्र स्वस्थ होने के लिए मांगलिक सुनाई।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *