

अनूपगढ़ के राजकीय मॉडल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती
13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग में कुर्बान हुए वीरों को दी गई अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
अनूपगढ़ : गुरुवार को अनूपगढ़ के राजकीय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया| कार्यक्रम की शुरुआत में 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग हत्याकांड में कुर्बान हुए वीरों को 2 मिनट का मौन रखकर तथा अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई| कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अनूपगढ़ के सिद्धि विनायक गैस एजेंसी के मालिक अशोक कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे तो वही विशिष्ट अतिथि के रूप में भागीरथ सांखला ने भाग लिया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अशोक कुमार अग्रवाल और भागीरथ सांखला के द्वारा भारत देश के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण व प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई| कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 वीं तक अपनी कक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाले कुल 10 विद्यार्थियों को मंच पर मंचासीन किया गया और उन्हें माला व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया| प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी दिव्या,मेघा,पूर्वा,विनम्रा, जसमीन,गरिमा,ऐंजल,महकदीप, रिद्धिमा, दीक्षा को मुख्य अतिथि अशोक अग्रवाल के द्वारा 1100 रुपए प्रत्येक विद्यार्थी को इनाम स्वरूप दिए गए| गुरुवार को विद्यालय में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रथम स्थान लक्ष्या,मन्नत,भूमिका तो वही द्वितीय स्थान माही,प्रभदीप,आरुषि और तृतीय स्थान निखिल,हर्षा,जैस्मीन व हर्षप्रीत ने प्राप्त किया| प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को रजिस्टर में पेन देकर सम्मानित किया गया| बुधवार को भी विद्यालय में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के उपलक्ष में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम स्थान दिव्यांशी,द्वितीय स्थान लक्ष्या, और तृतीय स्थान हर्षा ने प्राप्त किया था जिन्हें बुधवार को कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया| मंच पर मुख्य रूप से अशोक अग्रवाल, भागीरथ सांखला और विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चंद निर्वाण मंचासीन रहे| कार्यक्रम में मंच का संचालन दयाराम मीणा द्वारा किया गया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के प्रभारी विद्यालय के अध्यापक रामलाल और अध्यापिका शकुन के द्वारा अपना सहयोग दिया गया||
विद्यालय के अनुचारक के द्वारा नाश्ते की की गई व्यवस्था
अनूपगढ़ के राजकीय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में अनुचारक के रूप में कार्यरत मामराज के द्वारा बुधवार को कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों और अतिथियों के नाश्ते की व्यवस्था अपने निजी खर्चे पर की गई| विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चंद निर्वाण ने कहा कि यह एक सामान्य बात है परंतु विद्यालय के अनुचारक के द्वारा अपने निजी खर्चे पर विद्यालय के कार्यक्रम में सहयोग करना एक प्रेरणादायक कार्य है||