
अनूपगढ़ डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती की तैयारियों को लेकर डॉ. अम्बेडकर नवयुवक संघ एवं शिक्षक संघ अंबेडकर के द्वारा अंतिम रूप दिया गया
अध्यक्ष कमलेश मेघवाल ने बताया कि जयंती अवसर पर शोभा यात्रा बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है जो कि प्रातः साडे आठ बजे अंबेडकर चौक से शुरू होकर कनाट प्लेस , गीता चोक , गर्ल्स स्कूल, शनि मंदिर होते हुए अम्बेडकर पार्क पहुँचेगी जहाँ सवा दस बजे मुख्य समारोह होगा
कृष्ण बारूपाल ने बताया कि जयंती अवसर पर अंबेडकर के विचारों को जन जन तक पहुँचाने के लिए संविधान की प्रतियां वितरित की जाएगी
वहीं शोभा यात्रा का जगह जगह सर्व समाज के द्वारा स्वागत किया जाएगा
इस अवसर पर वार्ड पार्षद परमजीत कौर, मा. राम प्रकाश बावरी, वार्ड पार्षद परमजीत कौर, अवतार सिंह क्लेर, चिरंजी जगदीश रोलन, पवन कुमार, वार्ड पार्षद रमन सिंह , सुरेन्द्र भाटिया , रणवीर बामनिया, गणपतराज ब्यावत, पवन वाल्मीकि , इमिलाल पांडर, इमिलाल भुर्टिया, डुंगर राम भद्रवाल, राण चंद आदि उपस्थित रहे !