– राष्ट्रीय जल मिशन की शपथ दिलाई गई
श्रीगंगानगर, 14 अप्रैल 2023: नेहरू युवा केन्द्र, श्रीगंगानगर युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के जिला युवा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार महात्मा गाँधी युवा समिति गोविन्दपुरा द्वारा अध्यक्ष अनिल सहारण के नेतृत्व में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती हर्षोल्लासपूर्वक मनाई गई।
सर्वप्रथम बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच हेतराम मेघवाल एवं भूतपूर्व सरपंच चानणराम मेघवाल ने बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के आदर्शों पर चलने एवं उनके मूल मंत्र ‘शिक्षित बनो, संगठित बनो व संघर्ष करो’ आत्मसात करने राष्ट्र के सर्वांगीण उत्थान में बढ़-चढक़र योगदान देने का आह्वान किया।
इस मौके पर ‘कैच दी रेन’ फैज तृतीय कार्यक्रम के तहत उपस्थित सदस्यों को वर्षा जल को एकत्रित कर, उसके सदुपयोग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई एवं राष्ट्रीय जल मिशन की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर वार्ड पंच संजय मेघवाल, विनोद कुमार, गगनदीप, गोपाल राम, विजय कुमार, सुधीर कुमार सहित अनेक युवा स्वयंसेवक उपस्थित थे।
