श्री अरोड़वंश सेवा ट्रस्ट का प्रथम सामूहिक विवाह समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न

0 minutes, 2 seconds Read

– 13 कन्याओं का विवाह उनके धार्मिक रीति-रिवाज अनुसार करवाया गया
– शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्तियों ने नव विवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद
– कन्याओं को घर-गृहस्थी में उपयोग होने वाला घरेलू जरूरत का सामान उपहारस्वरूप भेंट किया गया
श्रीगंगानगर, 14 अप्रैल 2023: श्री अरोड़वंश सेवा ट्रस्ट (रजि.) द्वारा प्रथम सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हनुमानगढ़ रोड स्थित निकुंज पैलेस में किया गया। अध्यक्ष एडवोकेट तरूण अरोड़ा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला, अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक मुकेश कुमार सिंह ‘बाबा’, विधायक राजकुमार गौड़, जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा, नगर परिषद सभापति श्रीमती करूणा चाण्डक, बिहाणी शिक्षा न्यास अध्यक्ष जयदीप बिहाणी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सोनी, जागृति माताजी, श्रीमती आशा खुंगर, जनरल मर्चेन्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष रणवीर मिड्ढा, श्रीमती रेणू अग्रवाल सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्तियों द्वारा नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया तथा उनके सुखद दाम्पत्य जीवन की कामना की गई। वक्ताओं ने दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य व सबके आदर-सत्कार पर बल दिया। सर्वप्रथम शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, विधायक राजकुमार गौड़ सहित अतिथियों व अध्यक्ष तरूण अरोड़ा द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।
अध्यक्ष तरूण अरोड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में 13 कन्याओं का विवाह उनके धार्मिक रीति-रिवाज अनुसार करवाया गया, जिसमें 9 जोड़ों का आनन्द कारज कालूवाला स्थित गुरूद्वारे में हुआ तथा 4 जोड़ों का विवाह हिंदू रीति-रिवाज से पैलेस में सम्पन्न हुआ। सभी जोड़ों को घर-गृहस्थी में उपयोग होने वाला आवश्यक घरेलू सामान भी उपहारस्वरूप भेंट किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती दर्शना आहुजा, दयाराम वर्मा, अमन सिंह, दीपक कुक्कड़़, योगेश कौशिक, दीपक सिंगल, रेशम सिंह माणुका, राय साहब चाहर, डॉ. जी.के. खुंगर, शंकर कुमार, राजकुमार बलाना, गौरीशंकर शर्मा, राहुल वर्मा, राजू वाट्स, राजकुमार खुंगर, बलदेव नागपाल, जितेन्द्र नागपाल, सतपाल ग्रोवर, राकेश मिड्ढा, दिलीप गहलोत, सोमेश शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा, सेजल ग्रोवर, सचिन ग्रोवर, नरेश खुंगर, सुनील अरोड़ा, बाबा हरपाल सिंह, सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सामूहिक विवाह समारोह के सफल आयोजन में माता साहिब देवाजी गुरूद्वारा 1 एमएल कालूवाला, एल ब्लॉक श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट, सेठ जीएल बिहाणी ट्रस्ट, भारती ट्रस्ट, टांटिया यूनिवर्सिटी, तपोवन चैरिटेबल ट्रस्ट, प्रभु प्रेम ट्रस्ट, लॉयन्स क्लब सेंट्रल, दी गंगानगर क्लब, श्री राधा वल्लभ धाम मंदिर, चहल चौक स्थित शिवालय, दी जनरल मर्चेन्टस एसोसिएशन, दी गंगानगर क्लब सहित शहर की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संस्थाओं व धर्मप्रेमी जनता का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान वर व वधु पक्ष के परिजनों सहित आए गए समस्त अतिथियों व आगंतुकों के लिए सामूहिक प्रीतिभोज की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम के अंत में श्री अरोड़वंश सेवा ट्रस्ट (रजि.) अध्यक्ष तरूण अरोड़़ा ने समस्त अतिथियों, आगंतुकों व सहयोगकर्ताओं का सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया गया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *