-डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती के उपलक्ष्य में भगवान श्री वाल्मीकि मन्दिर में श्री रामनवमी शोभा यात्रा आयोजन समिति द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी धर्मेन्द्र अरोड़ा ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि केशु राम , कार्यक्रम अध्यक्ष राजेश लावा, मुख्य वक्ता हरप्रीत सिंह व समिति संयोजक राजेन्द्र बंसल ने बाबा साहब के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर राजेश लावा ने सामाजिक समरसता का संदेश देता हुए कहा कि सर्वसमाज एक संगठन के रूप में कार्य करे तो हम सब आगे बढ़ सकते है। मुख्य वक्ता हरप्रीत सिंह ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन के बारे में विस्तार बताते हुए उनके जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग भी रखे।उन्होंने कहा कि हमें जाति पाँति से ऊपर उठ कर कार्य करना चाहिए जिससे कि सर्वसमाज का उत्थान हो।जिला संघ संचालक मोमन मित्तल , रामेश्वर शास्त्री, एडवोकेट जितेंद्र लोहरा, अजय नागर, लक्ष्मण लोहरा, महेन्द्र बूर्ट ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर डॉ.भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन कर विजेताओं को सम्मानित किया गया। संयोजक राजेन्द्र बंसल अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि समिति इसी तरह के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित करती रहेगी। पुरषोत्तम मिढा ने पधारे हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर राजकुमार शर्मा, राहुल पोटलिया, अमित गर्ग, ओमप्रकाश जालान, डिप्टी कँवल शर्मा, विजय बिश्नोई, रवि शर्मा, सुरेंद्र बिश्नोई, प्रदीप शेखावत, सुशील गुप्ता आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन डा. संजय जिंदल द्वारा किया गया।
