पीलीबंगा:सामाजिक जन जागृति मंच द्वारा अम्बेडकर जयंती शुक्रवार को कृषि विश्राम गृह में मनायी। मुख्य अतिथि दूनीराम लूना की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में नायब सिंह ने बाबा साहेब की जीवनी और उनकी शिक्षकों से अवगत करवाते हुए हमेशा समाज के प्रत्येक वर्ग को समान समझकर उनके उत्थान के लिए कार्य करने का संकल्प दिलाया। उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने बाबा साहब के छाया चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए।इस अवसर पर सरजीत सिंह लबाणा, विशाल सिंह सरामसर, राकेश कुमार,संदीप अग्रवाल,रवि खोरवाल, कृष्न लाल कालवां,धर्मवीर नागर,रेशम सिंह, पवन सुथार,सुल्ताना राम,राहुल कुमार,वार्ड पार्षद मानक चंद जयप्रकाश बलानी आदि मौजूद रहे।
