—(रागी जत्थे ने शबद कीर्तन कर संगत को किया निहाल)—कस्बे के सैटर गुरुद्वारा श्री नानक दरबार व वार्ड 5 में वैशाखी वाली कुटिया सहित क्षेत्र के आस-पास के गांवो में वैशाखी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया गुरुद्वारा के प्रधान दर्शन सिंह कामरा व अंग्रेज सिंह चानी ने बताया कि गुरुद्वारों में रखे गए अखंड पाठ का भोग डाला और पाठी दर्शन सिंह ने गुरु अरदास कर संगत में प्रसाद बांटा यह वैशाखी पर्व भाई तुलसीदास व भाई संगत दास की याद में भाई राम सिंह व भाई गुरदेत सिंह इनके समूह ग्रोवर परिवार की ओर से मनाया गया है इस दौरान रागी जत्था हरनेक सिंह गुरुद्वारा 5a श्रीगंगानगर ने एनी की कृपा के सजे हम हैं—–और वैशाखी वाली कुटिया पर रागी जत्था भाई गुरमीत सिंह 23 जी जी चुनावढ कोठी वाले ने शब्द— वाहो वाहो गोबिंद सिंह आपे गुरु चेला—- शब्द कीर्तन कर संगत को निहाल किया इस दौरान अमृतधारी गुरु सिख सेवादार डॉक्टर मंशा सिंह ग्रोवर ने गुरु गोविंद सिंह महाराज की गुरु की वाणी का बखान करते हुए जीवन में अंगीकार करने की शिक्षा दी इस अवसर पर सेवादारों ने गुरु साहिब को रूमाले व पोशाकें (वस्त्र) भेंट किए गुरुद्वारा कमेटी ने सेवादारों को सरोपे पहनाकर सम्मानित किया गया इस पर्व पर क्षेत्र के गुरुद्वारा में गुरु का अटूट लंगर बरताया गया।
