पीलीबंगा:नई धान मंडी रोड राजकीय विद्यालय के समक्ष स्थित एकम मोबाइल्स और जसमीन स्टूडियो का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ।प्रोपराइटर जसकरण सिंह जस्सा, जितेंद्र डागला और गगनदीप ढिल्लो ने बताया कि बेहतरीन क्वालिटी एवं उत्कृष्ट सेवा के उद्देश्य से शुरू किए गए इस मोबाइल और स्टूडियो हब के माध्यम से ग्राहकों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। आमजन को संतुष्टि के साथ बेहतरीन सेवा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता के साथ प्रतिष्ठान को स्थापित किया गया है। उद्घाटन अवसर पर प्रधान अमनदीप कौर बरोड़,रानी गोठवाल,सरपंच गोपाल राम मेघवाल,सुनील क्रांति, पार्षद लक्ष्मण गोयल, तोजेंदर बनावत,जितेंद्र डागला,बलविंदर बरोड, बलविंदर सिंह,दलीप कुमार,मानक चंद सहित मंडी के दुकानदार व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
