श्रीगंगानगर 14 अप्रैल: श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन के संस्थापक एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरु अर्जुन दास के सानिध्य में आज बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर और उन्हें लड्डू और समोसे का भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया और बाबा साहब के कार्यों को याद किया गया। भीमराव अंबेडकर को बाबासाहब आम्बेडकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। कार्यक्रम में श्री गुरु अर्जुन दास जी, पूर्व उपसभापति लक्की दावड, भाजपा मंत्री डॉ विनीता आहूजा, जुबिन हॉस्पीटल के डॉ दर्शन आहूजा, मजदूर संघ के अध्यक्ष व अन्य सहयोगी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित राज मिस्त्री वह सभी मजदूरों को सम्मानित भी किया गया व वैशाखी की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।