अहीर जनजागृति सम्मेलन का पोस्टर विमोचन
अहीर जनजागृति सम्मेलन को लेकर अहिर समाज के युवा नेताओं ने आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष किसान मोर्चा बनवारीलाल कुड़ी के हाथों पोस्टर विमोचन करवाया तथा इस

अणतपुरा ॥ सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क भी किया कर रहे समाजसेवी बनवारी लाल कुड़ी ने बताया कि अहीर रेजिमेंट से वंचित अहीर समाज के सैनिक भाइयों को इसका भरपूर लाभ मिलना देश हित में यह एक जमीन से जुड़ा हुआ मुद्दा है जो काफी समय पहले ही इसको लागू किया जाना लाजमी था भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही सरकारों ने इसको नजरअंदाज किया हुआ है अब समाज की ताकत के बल पर सरकारों को दुखाया जाना समय की मांग है इस दौरान मालीराम हनीनवाल, मदन लाल,रमेश, शकर लाल भंगार,परमेश्वर यादव,मुकेश यादव, मनोज यादव, कालूराम, सीताराम,पप्पू सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे