हिंदू नववर्ष पर भगवा रैली में हजारों की संख्या में लोग हुए शामिल


गाढवाला में मंगलवार को नववर्ष पर हिंदू नववर्ष समारोह समिति के तत्वावधान में विशाल भगवा रैली का आयोजन किया गया. इस अवसर पर इस विशाल हिन्दू भगवा वाहन रैली में हजारों लोगों ने भाग लिया। रैली के दौरान जय श्री राम के नारे भी सुनाई दिए। इस दौरान हजारों की संख्या में भगवा बैंड हाथों में भगवा पताकाएं लेकर वाद्यों की धुन पर नाचते-गाते चल रहे थे।
पुष्पवर्षा कर स्वागत किया: गाढ़वाला में मंगलवार को विशाल हिंदू भगवा वाहन रैली निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस हिंदू भगवा रैली को लेकर लोगों में खासा उत्साह था और गांव में जगह-जगह जय श्री राम लिखे पोस्टर, बैनर और झंडे नजर आ रहे थे. इस विशाल भगवा वाहन रैली का राजनीतिक संगठनों, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों, धार्मिक संगठनों व अन्य संगठनों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस विशाल भगवा वाहन रैली के स्वागत के लिए गांव के विभिन्न स्थानों पर रैली का स्वागत किया गया