

अनूपगढ़ बाबा साहेब की 132 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर नवयुवक संघ अध्यक्ष कमलेश मेघवाल व शिक्षक संघ प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण बारुपाल की अगुवाई में शोभायात्रा निकाली गई
जिसे उपखंड अधिकारी प्रियंका तलानिया ने झंडी दिखाकर रवाना किया
शोभा यात्रा का बाज़ार में आमजन सहित सेवा भारती के विद्यार्थियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया
शोभा यात्रा डोल नगाड़ों के साथ मुख्य बाज़ार से होते हुए अम्बेडकर पार्क पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई
जिसकी अध्यक्षता नवयुवक संघ संरक्षक हरनेक सिंह क़लेर तथा शिक्षक संघ अध्यक्ष रणवीर बामनिया ने की
मुख्य वक्ता कमल सिंह ने डॉ. अम्बेडकर के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला वही उपखण्ड अधिकारी ने समता, स्वतंत्रता न्याय, विचार,अभिव्यक्ति, पंथनिरपेक्षता, व्यक्ति की गरिमा से लबरेज़ संविधान की उद्देशिका का वाचन करते हुए महिलाओं के उत्थान के पैरोकार डॉक्टर अंबेडकर को पढ़ने की बात कही
विधायक संतोष प्रभु बावरी , पंचायत समिति प्रधान राधा गोपाल डागला, पालिका अध्यक्ष प्रियंका बैलान, कानाराम घोयल, रामदेवी बावरी, तहसीलदार राजेंद्र चौधरी ,मालाराम शर्मा, एड. चंद्रवीर सिंह , एड. गरतेज सिंह, सभा में मौजूद रहे
जिला बनाओ संघर्ष समिति के सुरेश बिश्नोई को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया
सम्मान प्रति के रूप में संविधान की प्रतियां भेंट की गई
अध्यक्ष कमलेश मेघवाल ने धन्यवाद उद्बोधन में सभी का आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर चिरंजी बंसीवाल , पवन वाल्मीकि रामप्रकाश बावरी, इमिलाल भुर्टिया, मेघराज नायक , पवन वाल्मीकि, रवि नायक , रामप्रकाश बावरी , पार्षद परमजीत कौर, रमन सिंह, अमित सुथार, करण बागड़ी, संजीव सामरिया, हेमराज, डॉ चोर्टिया, कृष्ण कुमार मेघवाल, जगदीश रोलन, गिरिराज मीणा , अनुराग खंड , ओम बरोड़, नाजर सिंह भट्टी, दुलीचंद गरुआ, सुमित्रा कालवा, भाग्यश्री सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे