डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती के उपलक्ष्य में अम्बेडकर चौक पर हुआ भव्य कार्यक्रम

0 minutes, 0 seconds Read

– हजारों की संख्या में हुए लोग शामिल
– सर्व समाज ने मिलकर धूमधाम से मनाई विश्व ज्ञान के प्रतीक डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती
श्रीगंगानगर, 14 अप्रैल 2023: दलित एक्शन कमेटी तथा आरक्षण मंच के संयुक्त तत्वाधान में संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132वी जयंती गोल स्थित अम्बेडकर चौक पर बड़ी धूमधाम से हर्षोल्लासपूर्वक मनाई गई।
दलित एक्शन कमेटी अध्यक्ष पार्षद बंटी वाल्मीकि ने बताया कि इस मौके पर अम्बेडकर चौक की भव्य सजावट की गई थी तथा चहुंओर एक नया उत्साह और जोश देखते ही बन रहा था। सर्वप्रथम बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर फूलमालायें एवं पुष्प अर्पित किए गए। कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के जयकारों से सारा वातावरण गुंजायमान कर दिया। इस कार्यक्रम में आदि धर्म समाज भजन मंडली के विजय द्रविड़ ने ‘बाबा साहेब का जन्मदिन, खुश है दलित समाज गाकर’ समा बाँध दिया। अशोक सुमाली ने ‘अम्बेडकर ओलाद भी कुर्बान कर गए’ गाकर बाबा साहेब के संघर्ष को बताया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में जनसमूह उमड़ा तथा भारी संख्या में सर्व समाज के लोग शामिल रहे।
जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक चांडक तथा जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा एवं विशिष्ट अतिथि सभापति करुणा चांडक व मनिन्दर मान थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सीताराम मौर्य ने की।  
दलित एक्शन कमेटी के अध्यक्ष पार्षद बंटी वाल्मीकि ने कहा कि आज देशवासियों को बाबा साहेब के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है, तभी समाज एवं राष्ट्र का सर्वांगीण उत्थान सम्भव है। मुख्य अतिथि अशोक चांडक ने कहा कि आज हम सब लोग जिन अधिकारों का प्रयोग कर रहे हैं, वो बाबा साहेब के संविधान की देन है। जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा ने कहा कि आज दलित समाज के लोग उच्च पदों पर आसीन है, यह सब बाबा साहेब के संविधान की ही बदौलत सम्भव हो पाया है। सभापति श्रीमती करूणा चांडक ने कहा कि नारी सशक्तिकरण में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के संविधान का योगदान अविस्मरणीय है।
इस अवसर पर अशोक चांडक, कुलदीप इंदौरा, स. मनिन्दर मान, का. भूरामल स्वामी, जेल अधीक्षक अभिषेक शर्मा, पार्षद रिंकू मिड्डा, पार्षद कमला बिश्नोई, विजेंद्र स्वामी, सुरेन्द्र वर्मा, दुलीचंद मेघवाल, पूर्व पार्षद राजेश निर्वाण, कुम्हार सभा के अध्यक्ष महेन्द्र बागड़ी, सफाई कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष महेन्द्र काली, पार्षद धर्मेन्द्र मौर्य, पार्षद जगदीश घोड़ेला, पार्षद सुरेन्द्र वर्मा, पार्षद सुभाष खटीक, फहीम हसन, हरीश गेरा, कमल चराया, माणी चायल, दीपक चांवरिया, डुंगरराम इंदलिया, जीनगर सभा अध्यक्ष नंदू चौहान, अम्बेडकर कुश्ती अखाड़ा संचालक शालू पहलवान, सुरेश कुमार लोट, डॉ. दिनेश महरिया, अरविन्द कुमार चौहान, जुगल डाबी, खेतपाल बारूपाल सहित हजारों की संख्या में बाबा साहेब के अनुयाई एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *