बैसाखी पर्व खालसा साजना दिवस पर्व मनाया गया
सूरतगढ़ में वैशाखी पर्व खालसा साजना दिवस गुरद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा सूरतगढ़ में श्रद्धा के साथ मनाया गया | 12 अप्रैल से रखे गये श्री अखंड पाठ साहिब जी का आज प्रातः 10:00 बजे भोग डाला गया|

इस अवसर पर कीर्तन दीवान सजाया गया जिसमे गुरु घर के हजूरी रागी भाई गुरतेज सिंह जी शांत ने हरजस कीर्तन से संगतों को निहाल किया, कथावाचक बलविंदर सिंह ने आज के दिन के इतिहास के बारे में जानकारी दी वहीं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के ढाडी जत्था गगनदीप सिंह शाहपीनी , तरसेम सिंह सोंकी के जत्थे ने ढाडी वार एवं कविता के माध्यम से सिख कौम के इतिहास को बताया तथा गुणगान किया | सरदार काला सिंह, महेंद्र सिंह , प्रभजीत सिंह जगदीप सिंह के निर्देशन में सेवादारों ने सेवाएं संभाली | स्टेज संचालन की सेवा गगन सिंह ने की| इस अवसर पर गुरु का लंगर अटूट वरताया गया |