शिक्षा से ही सामाजिक उन्नति संभव है, आधे भूखे पेट भी बच्चों को अच्छी शिक्षा दें
ओमप्रकाश कारेल
चूरू। गांव घांघू में बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की 132वीं जयंती शुक्रवार को डॉ भीम राव अम्बेडकर पार्क में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी अब्दुल हबीब अनवरी ने की। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच जयप्रकाश शर्मा थे। विशिष्ट अतिथि खेमराज , बरकत खां, रणवीर फगेड़िया, राजू सिंह राठौड़, जय चंद मेघवाल, ओम प्रकाश सेवदा, जिनकु राम नागवाण, देबू राम दगल, सेवानिवृत्त अध्यापक गोर्वधन लाल, मोहनलाल मास्टर, परमेश्वर लाल थे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नारायण कुमार मेघवाल अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने बाबा साहेब के व्यक्तिव और कृतित्व पर विस्तार से बताया और सामाजिक बुराइयों को छोड़कर शिक्षा के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया। इस मौके पर मौजूद वक्ताओं ने कहा की बाबा साहेब एक युग पुरुष थे, उन्होंने हमें सिखाया की शिक्षा से ही सामाजिक उन्नति संभव है हमें आधे पेट भूखे रहकर भी बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए। इस मौके पर राजेंद्र कुमार, बाबूलाल,राजकुमार फगेड़िया ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर हनुमान प्रसाद मेघवाल, भीवराज मेघवाल, रामधन, चंदन मल बरवड़, पितराम बरवड़, सांवल राम मेघवाल, अशोक कुमार मेघवाल, नानग राम , रेवन्त राम, चौखा राम, हेमराज फगेड़िया, नोरत सिंह तंवर, जयप्रकाश बाबल, दामोदर प्रसाद गुरि, परसा राम सिहाग, मुकेश बाटू, जगदीश प्रसाद दर्जी, जीवण राम खीचड़ आदि मौजूद थे। संचालन एडीईओ नारायण कुमार मेघवाल ने किया।