नेशनल खेलों में भाग लेने वाले 19 खिलाडियों तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

0 minutes, 2 seconds Read

श्रीगंगानगर 14 अप्रैल 2023, भीमराव अम्बेडकर मंच द्वारा अंबेडकर चौक, नेहरा नगर में  बाबा साहब की 132वीं जयन्ती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी संजय मुंदडा रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सर सर्वजीत सिंह ने की। सर्वप्रथम कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण किया तथा पुष्पांजलि अर्पित की।कार्यक्रम के इस अवसर पर समाजसेवी मूंदड़ा ने कहा की भारत का संविधान हमें समानता का अधिकार देता है, हमें डॉ. अंबेडकर जैसे महापुरुषों के व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर  तपोवन ट्रस्ट अध्यक्ष, समाजसेवी महेश पेडीवाल ने कहा की बाबा साहब ने दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान दिया, जिससे पिछड़े और वंचित लोगों को मुख्यधारा से जुड़ने का मौका मिला है। कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेत्री विनीता आहूजा ने अपने उद्बोधन में कहा की डॉ. भीमराव अंबेडकर को पूरी दुनिया में ‘सिबल ऑफ नतिज’ के रूप पहचाना जाता है। उन्होंने देश सेवा में अपना समूचा जीवन समर्पित कर दिया। कार्यक्रम में नेशनल खेलों में भाग लेने वाले 19 खिलाडियों को तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 विद्यार्थियों को भीमराव अम्बेडकर मंच, नेहरा नगर द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के  दौरान  विनिता आहुजा, महेश पेड़ीवाल, संजय महीपाल, ज्योति कांडा, बलवंत निम्मीवाल, प्रदीप धेरड, मनीष प्रजापत आदि वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए। भीमराव अंबेडकर मंच के अध्यक्ष विनोद कुमार पटवा, तथा संरक्षक ताराचंद माहर के अथक प्रयास से कार्यक्रम सफल हो पाया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन जेपी रंगा, राजू सिंगाठिया व प्रदीप जग्गा ने किया। कार्यक्रम के इस अवसर पर दीपक पटवा, प्रदीप जग्गा, अनिका अरोड़ा, दिलबाग सिंह, लक्ष्मण झटवाल, हंसराज नायक  शिवकुमार आदि ने अपना विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम के इस अवसर पर अधिक संख्या बल में नेहरा नगर निवासी तथा शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *