सादुलपुर। आधुनिक भारत के निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती शुक्रवार को लीलकी में हषोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी युवा नेता संजय चाहर व अध्यक्षता महावीर मेघवाल ने की। इस मौके पर डुगरराम भामी, प्रीतम गोस्वामी, प्रभु बागडी, मुनशीराम भामी अध्यपाक, ओमप्रकाश भामी अध्यपाक, मोहनलाल मेधवाल रोशनलाल बागडी, रतनलाल बागडी, विकाश धनपंत, रामकुमार, रणचीत,पहलाद,दलबीर,सपंत आदी प्रमुख गणमान्य सदस्य के उपस्थीत थे।
