अब चारा से भरी पिकअप में 108 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद, गाड़ी सहित तीन गिरफ्तार

0 minutes, 0 seconds Read

छतरगढ़ पुलिस की नशे खिलाफ एक सप्ताह में चौथी बड़ी कार्रवाई

अब चारा से भरी पिकअप 108 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद, गाड़ी सहित तीन गिरफ्तार

छतरगढ़ सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थ तस्करी करने वालों तस्करों खिलाफ जिला पुलिस ने शिकंजा कस रखा है।छतरगढ़ पुलिस ने सतासर -छतरगढ़ (भारत माला नेशनल हाइवे) रोड़ पर पुलिस नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप गाड़ी में दबाकर रखे सात कट्टों में भरा 108 किलो पोस्त पकड़ा है।पुलिस ने पोस्त तस्करी में संलिप्त चालक सहित तीन आरोपियों को एनडीपीएस का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।यह कार्यवाही छतरगढ़ एसएचओ जयकुमार भादू के नेतृत्व में बीकानेर आईजी व एसपी के दिशानिर्देश पर खाजूवाला सीओ विनोद कुमार के सुपरविजन में रात्रि नाकाबंदी में शामिल छतरगढ़ पुलिस टीम ने की है।छतरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान गुरुवार रात को श्रीगंगानगर नम्बरों की एक पिकअप में पोस्त तस्करी होने की पुख्ता सूचना मिलने के बाद बीकानेर रोड की आरडी 585 आरडी पास पुलिस टीम एएसआई कांशीराम कस्वा,सिपाही भानुप्रताप,उम्मेदसिंह, पंकज कुमार चालक पवन कुमार ने नाकाबंदी की।सतासर की ओर से एक पिकअप आई। पिकअप को पूरी तरह त्रिपाल से ढक रखा था। पिकअप चालक से भरे सामान की जानकारी मांगी तो उसने सरसों का चारे से भरी होना बताया।जो चारा से भरकर पंजाब ले जाना बताया।पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान चालक के हावभाव देखते हुए शक के आधार पर पिकअप की तलाशी ली गई।तो चारे को हटा कर देखा गया तो सात प्लास्टिक थैलों में पोस्त ठण्डल होना प्रतीत हुआ। पुलिस ने सातों थैला में भरा 108 किलो पोस्त जब्त कर चालक सहित तीनों को थाने में लाकर पूछताछ की। थानाधिकारी भादू ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले के चक 1 एनजेडएन रायसिंहनगर निवासी चालक तस्कर टेकसिह मजबी (30)पुत्र रेशमसिह अन्य रमेश (30) पुत्र रामचंद्र नायक व धनपत (20) पुत्र राजेन्द्र बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि जोधपुर जिले से डोडा-पोस्त खरीद कर श्रीगंगानगर जिले में आपूर्ति देनी थी। पुलिस ने पिकअप गाड़ी को पोस्त तस्करी में प्रयुक्त करने पर जब्त कर लिया है। छतरगढ़ पुलिस की एक सप्ताह में इस चौथी कार्यवाही में सिपाही रविन्द्र कालेर व पवन कुमार की विशेष भूमिका रही।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *