- हजारों की संख्या में उमड़़े बाबा साहेब के अनुयाई
श्रीगंगानगर, 14 अप्रैल 2023: डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती समारोह समिति द्वारा शुक्रवार को संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती भव्य रूप से समारोहपूर्वक मनाई गई। प्रवक्ता सुरेश नागर ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि 14 अप्रैल, शुक्रवार को प्रात: 11.30 बजे जवाहरनगर थाने के समीप इन्दिरा चौक पर डॉ. अम्बेडकर जयंती मुख्य समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद निहालचंद मेघवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष विधायक राजकुमार गौड़, विशेष आमंत्रित अतिथि जिला प्रमुख कुलदीप इन्दौरा, जिला कलक्टर सौरभ स्वामी, पुलिस अधीक्षक अनिल पारिस देशमुख तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य मंत्री हीरालाल इंदौरा, पूर्व राज्य मंत्री डॉ. ओ.पी. महेन्द्रा, पूर्व सांसद शंकर पन्नू, पूर्व जिला प्रमुख सीताराम मौर्य, सभापति श्रीमती करूणा चांडक, पूर्व सभापति श्याम धारीवाल, अति. पुलिस अधीक्षक जयसिंह तंवर, सहायक निदेशक समाज कल्याण नरेश बारोटिया, तपोवन ट्रस्ट अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल, बिहाणी शिक्षा न्यास अध्यक्ष जयदीप बिहाणी व पूर्व पीएमओ डॉ. बलदेव चौहान थे।
सर्वप्रथम अतिथियों तथा डॉ. साहेब अम्बेडकर जयंती समारोह समिति सदस्यों एवं बाबा साहेब के अनुयाइयों ने श्रद्धापूर्वक डॉ. भीमराव अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान में सबको समानता का अधिकार दिया गया है। वे दलितों के पथ प्रदर्शक थे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया निर्माण में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने समाज के सर्वांगीण उत्थान के लिए संघर्ष किया तथा वंचितों को उनका हक दिलाया। उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायक है। वक्ताओं ने उनके विचारों को आत्मसात करने तथा समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर बल दिया। इस मौके पर लगातार बाबा साहेब के जयकारे गुंजायमान होते रहे। हजारों की संख्या में उमड़े अनुयाईयों के उत्साह को देखते हुए टेंट भी आगे बढ़ाया गया।
इस अवसर पर केसराराम दईया, प्रेम नायक, ओमी नायक, कश्मीरीलाल इन्दौरा, सुरेश नागर, पार्षद बाबूलाल निर्वाण, परमजीत सिंह मट्टू, लालसिंह, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, मदन सिरसवाल, धीरज सैन, बालकृष्ण पंवार, उमेश वाल्मीकि, अनिल धारीवाल, मदन सिरसवाल, प्रिंसीपल भजन सिंह घारू, धीरज सैन, हरबंश सिंह मट्टू, अरविन्द जोशी, एडवोकेट वैभव भारती, देवकरण नायक, भूप तालणियां, विष्णु मेघवाल, मोहन बावरी, वीना इंदौरा, देवीलाल बालान, विजय सांखला सहित हजारों की संख्या में बाबा साहेब के अनुयाई एवं समाज के विभिन्न संगठनों के गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे