श्रीगंगानगर, 14 अप्रेल। सेठ जीएल बिहाणी एसडी शिक्षा ट्रस्ट की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक श्री निम्बाराम का स्वागत किया गया। श्री निम्बाराम डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में केशव सेवा संस्थान द्वारा भामाशाह सेठ एस.के. बिहाणी ऑडिटोरियम में विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित थे।
ट्रस्ट के केंद्रीय कार्यालय में ट्रस्ट अध्यक्ष श्री जयदीप बिहाणी ने श्री निम्बाराम को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। श्री जयदीप बिहाणी ने ट्रस्ट द्वारा संचालित किये जा रहे शिक्षा प्रकल्पों और ट्रस्ट के माध्यम से किये जा रहे सामाजिक सरोकारों की श्री निम्बाराम को जानकारी दी। श्री निम्बाराम ने समाज उत्थान और शिक्षा के क्षेत्र में बिहाणी शिक्षा ट्रस्ट द्वारा दिये जा रहे योगदान की प्रशंसा करते हुए श्री जयदीप बिहाणी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जि़ला प्रचारक श्री धर्मेन्द्र, श्री संजीव चुघ, सांसद श्री निहालचंद मेघवाल, श्री आत्मवल्लभ जैन शिक्षा न्यास के अध्यक्ष श्री अमरचंद बोरड़, बिहाणी शिक्षा ट्रस्ट के निदेशक श्री राजेन्द्र राठी, निदेशक (अकादमिक) डॉ. एमएल शर्मा, उप निदेशक (अकादमिक) श्री कमलजीत सिंह सूदन भी उपस्थित रहे।