श्रीगंगानगर, 15 अप्रेल। राजस्थान पेंशनर्स समाज के वार्षिक जिला अधिवेशन में पाल स्टूडियो के संचालक काका पाल को सम्मानित किया गया। काका पाल लंबे समय से राजस्थान पेंशनर्स समाज से जुड़ हुए हैं तथा संगठन के कार्यक्रमों में फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की सेवाएं देते रहे हैं। समारोह में विधायक श्री राजकुमार गौड़, कांग्रेसी नेता श्री अशोक चांडक व श्री कुलदीप इंदौरा ने काका पाल द्वारा दी जा रही नि:स्वास्र्थ उत्कृष्ट सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
