विश्व होम्योपैथी दिवस, डॉ. हैनिमन जयन्ति मनाई 

0 minutes, 0 seconds Read

कोविड के बाद के दुष्प्रभावों को कम करने में सहायक हो रही होम्योपैथीरू डॉ.शेखावत

चूरू, 15 अपै्रल। शेखावाटी होम्योपैथिक मेडिकल एसोसियेशन चूरू के तत्वावधान में राजीव मार्केट चूरू स्थित श्रद्धा होम्यो एण्ड योगा सेन्टर में विश्व होम्योपैथी दिवस एवं होम्योपैथी के जन्मदाता डॉ. सेम्यूल हैनिमन की 268वीं जयन्ति समारोह, एसोसियेशन के अध्यक्ष, होम्योपैथी यूनिवर्सिटी जयपुर के संरक्षक एवं सलाहकार डॉ. अमरसिंह शेखावत की अध्यक्षता में मनाई गई। प्रारंभ में एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ. अमरसिंह शेखावत ने डॉ.हैनिमन की प्रतिमा को माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित किया। मोबाईल के माध्यम से बिसाऊ के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.उदयवीर शर्मा द्वारा रचित डॉ.हैनिमन की वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर डॉ.शेखावत ने कहा कि कोविड के बाद के दुष्प्रभावों को कम करने में सहायक हो रही है होम्योपैथी चिकित्सा पद्वति। होम्योपैथिक चिकित्सा कारगर,सुलभ,बिना साईड इफेक्ट के स्थाई इलाज की पद्वति है। उपाध्यक्ष डॉ.बी.एल.गौड़ ने डॉ.हैनिमन की प्रेरणादायक जीवनी पर प्रकाश डालते हुए होम्योपैथ्स को आहवाहन किया कि गरीबों की विशेष सहायता कर रूग्ण मानव की सेवा में अग्रणी भूमिका निभावें। सचिव डॉ. बी.के.शर्मा ने आभार प्रकट किया। संचालन अमर मोरानी ने किया, इस अवसर पर डॉ. डी.दास, डॉ.कौशल,डॉ.एस.के.शर्मा,डॉ.हर्षवर्धन शेखावत,डॉ.राकेश,डॉ.शार्दुल सिंह एवं चूरू, झुंझनू तथा सीकर जिले के होम्योपैथ्स के अतिरिक्त एडवोकेट नवीन जोशी, केवलचन्द चन्दानी, विनोद क्याल, शिशपाल शर्मा, विजय कुमार गौस्वामी, नितेश सिंह, जयप्रकाश सिकरीया, रवि ठठेरा, चुन्नीलाल शर्मा आदि उपस्थितजनो ने डॉ.हैनिमन को पुष्पाजंली अर्पित की।

फोटो- चूरू.राजीव मार्केट में डॉ.हैनीमेन जयन्ती पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते अतिथि

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *