

अनियंत्रित होकर एक निजी बस पलटी 15 सवारी हुई घायल
अनूपगढ़ संगरिया से घड़साना आ रही थी एक बस श्रीगंगानगर के लूनिया गांव के पास पलट गई जिससे 15 सवारियां घायल हो गई। बस पलटने से चीख पुकार मच गई। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हादसा श्री गंगानगर के घड़साना के गांव लूनिया के पास हुआ। बस संगरिया से घड़साना की ओर जा रही थी। लूनिया के पास अचानक चालक का बस से नियंत्रण हट गया। बस बेकाबू होने के बाद पलट गई। बस पलटने से बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। आस-पास के लोगों ने बस से सवारियों को निकालकर घड़साना के अस्पताल पहुंचाया। बस पलटने से किसी के पैर में चोट लगी, तो किसी का हाथ टूट गया। पुलिस ने चार एबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। मिली जानकारी के अनुसार अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 20 एलएम (लूणिया) के पास आज संगरिया से घडसाना आने वाली एक निजी बस तेज स्पीड की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के समय लगभग 60 से 70 सवारियां बस में सवार थीं। जिसमें से 15 सवारियां घायल हो गईं। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद निजी वाहन और एंबुलेंस के जरिए राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां एक यात्री के गंभीर घायल होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घड़साना के व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन लाल दुग्गल,समाजसेवी संगठन, जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। घटना के बाद लंबा जाम लग गया जिसे प्रशासन के द्वारा मौके पर यातायात को सुचारु करवाया। हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
बस में सवार लोगों ने बताया कि प्राइवेट बस संगरिया से घड़साना आ रही थी। इस दौरान तेज स्पीड होने के कारण बस अनियंत्रित होकर गांव 20 एलएम (लूणिया) के पास पलट गई। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और सवारियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद विधायक संतोष बावरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरनेक सिंह कलेर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दलीप चोटिया, और घड़साना के अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। इस दौरान प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों ने घायलों को एम्बुलेंस और निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया।
हादसे में 15 सवारियां हुई घायल
इस सड़क हादसे में बलवीर सिंह (60) निवासी चक रसूलवाला, कलवन्ति (60) निवासी 12 चक, माया(28) निवासी भागसर श्रीविजयनगर, नीतू (13) निवासी भागसर, राकेश (27) निवासी घड़साना, एकता (22) निवासी घड़साना, यासीन (32) पुत्र आयूब खान, चीचा देवी (35) पत्नी सहीराम, विकास (21) पुत्र ओमप्रकाश, मोहम्मद अली (7) पुत्र गुलाम कादर, नानू राम (45) पुत्र कृष्णलाल, सर्वेश (35) पुत्र रिछपाल, विमला (25) पत्नी शीशपाल, दिनेश (2) पुत्र शीशपाल, लक्ष्मी (14)पुत्री छिन्दरपाल तथा हरदेव सिंह (47) घायल हुए है। यासीन खान की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। शुक्र यह रहा कि कुछ दूरी से गुजरती बिजली की लाइन से बस दूर रही, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
पहले भी पलट चुकी है बस, बताया जा रहा है कि लूनिया गांव के पास पांच साल पहले भी बस पलट गई थी। उस दौरान छह लोगों की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि बस को जल्दी पहुंचाने के चक्कर में चालक तेज दौड़ाते है, इसकी वजह से हादसा होता है।