श्रीगंगानगर 22 अप्रैल : विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर श्री श्याम सेवा समिति द्वारा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय स्थित श्री श्याम बगीची में पर्यावरण शुद्धि हेतु नागेंद्र शास्त्री के तत्वधान में हवन किया गया । इसमें मुख्य यजमान विकास धेरड़, नरेंद्र पटवारी,डॉ. प्रमोद कड़वासरा,रतन शर्मा,मनोज मुटरेजा परिवार सहित रहे।
इस अवसर पर नागेंद्र शास्त्री,डॉ. कृष्ण अरोड़ा,डॉ प्रमोद कड़वासरा व विकास धेरड़ ने पर्यावरण संरक्षण हेतु पॉलीथिन का प्रयोग न करने एवम वृक्षारोपण के महत्व को धरती को माता तुल्य बताते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने अपने विचार रखे।
श्री श्याम बगिची में वृक्षारोपण करने के साथ इसमें लगे हजारों पेड़ पौधों को संभालने का प्रण लिया। इस अवसर पर रामेशवर पारीक , धर्मेंद्र शर्मा ,महावीर गोयल , विशाल,प्रमोद शर्मा, कालूराम जी, वीरभान ,दर्शना देवी,सियाजी, दयाराम,रामधन,अनिल शर्मा, हेमलता सहित अनेक मौहल्लावासी उपस्थित रहे।
