पंजाबी भाषा विकास समिति की सूरतगढ़ की ईकाई की बैठक का आयोजन गुरद्वारा सिंह सभा सूरतगढ़ में किया गया। बैठक की अध्यक्षता स. दर्शन सिंह ने की। मुख्य वक्ता अ. प्रो. कुलदीप सिंह तथा मंच संचालन सरदार तरलोचन सिंह ने किया।
प्रो कुलदीप सिंह ने बताया कि मैपिंग के आधार पर पंजाबी विषय के पदों का सर्जन हो और भविष्य में होने वाली अधियापक भर्ती में पंजाबी विषय के 1000 पदों की विज्ञप्ति जारी करवाने संबंधी प्रयास किए जाएं तथा राजस्थान में पंजाबी विषय के सभी पदों को भरा जाए ।
दर्शन सिंह ने बताया कि हमें हमें घरेलू कार्यों के स्थान पर पंजाबी भाषा के विकास संबंधी कार्यों को वरीयता देनी चाहिए । राज्य प्रदेशाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह ने कहा कि हम ब्लॉक स्तर पर पंजाबी विषय से संबंधित आंकड़ों को इकट्ठा कर दस्तावेजीकरण करें और राजनीतिक तथा प्रशासनिक स्तर तक अपनी बात पहुंचायेंगे ।
सिमरनजीत सिंह ने सोशल मीडिया में पंजाबी भाषा के प्रयोग पर बल दिया
पलविंदर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष श्रीगंगानगर ने मातृभाषा के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस बैठक में सूरतगढ़ ब्लॉक की कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें सभाअध्यक्ष हरबंस लाल .,अध्यक्ष सुखदेव सिंह, उपाध्यक्ष जगदीश कुमार, पुरषोत्तम सिंह, ब्लॉक मंत्री प्रेम प्रकाश , उपमंत्री हरविंदर सिंह, महिला प्रतिनिधि सुखजिंदर कौर , रजनी L -2 पंजाबी सदस्य जलंधर सिंह, सीनियर टीचर सदस्य डिप्टी सिंह, भावी अध्यापक प्रतिनिधि गुरप्रीत सिंह व लवप्रीत कौर, राजविंदर कौर, अमनदीप कौर को मनोनीत किया गया।
कार्यक्रम के उपरांत ईद के अवसर पर भाईचारे का संदेश देते हुए समस्त समिति सदस्य रा.उ.मा.विद्यालय,पीलीबंगा के प्रधानाचार्य श्री असगर अली के घर ईद की मुबारकबाद देने और ईद की दावत पर पहुंचे।