चूरू, 22 अपै्रल। श्याम मंदिर प्रतिभानगर वार्ड नंबर 55 में भगवान परशुराम जयन्ती पर भगवान परशुराम का विप्र बंधुओं ने पाठ-पुजा की गई। पंडित रतन जोशी व संतोष पुजारी व विमल जोशी आदि ने भगवान परशुराम का दीप प्रज्वलित कर पूजन किया। इस अवसर पर कौशल बाठोलिया, दिनेश लाटा, हरी किशन जोशी, मंगतुराम चोटिया, ओम पिपलवा, कैलाश नवहाल, श्रीराम पिपलवा, महेश गौड़,दिनेश धरड, सुशील ब्रह्मनगर, सुरेंद्र पिपलवा, महेश मिश्रा, कालु महर्षि, राजीव बहड़, राजेश सोती, पुलकित सोती, कालु सोती, जेपी दाधीच, अरुण लढानणीया, मनीष शर्मा, नितेश शर्मा, हनुमान गौड, आशिष डिडवानी, नारायण गौड़, राजु जांगिड़, रोहित बुढाढरा, गोपाल बुढाढरा, मुरारी लढाणीया, नरेश चोटिया, मनोज जोशी, मुकेश झीकनाड़ीया, विनोद जोशी, रामावतार माटोलीया, अनिता जोशी, कमल जोशी, संजय चोटिया, ओम माटोलिया, राजेश मटोलिया, निरंजन गोलवा, चांदरतन महर्षि आदि ने भगवान परशुराम की प्रतिमा के आगे हवन में आहूति देकर विश्व शांति की कामना की ।
फोटो- चूरू.श्रीश्याम मन्दिर में परशुराम जयन्ती पर हवन में आहूतियां देते विप्र समाज के लोग
