
जिले में 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक लगाए जाएंगे स्थाई महंगाई राहत कैम्प
प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान भी चलेगा
श्रीगंगानगर, 23 अप्रैल। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक स्थाई महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित किये जायेंगे। शिविरों का उद्देश्य अधिकतम नागरिकों को राहत प्रदान करना है।
स्थाई महंगाई राहत कैम्प
जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी ने बताया कि स्थाई महंगाई राहत कैम्प 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक उपखण्ड श्रीगंगानगर के लिये केन्द्रीय बस स्टैण्ड, पशु चिकित्सालय नजदीक ताराचंद वाटिका, राउमावि नं. 10 शुगर मिल, रेलवे स्टेशन, पंचायत समिति कार्यालय, समाज कल्याण कार्यालय अग्रसेन नगर, तहसील कार्यालय, राजकीय चिकित्सालय, कृषि उपज मंडी समिति नई धान मण्डी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 2 ई छोटी, राउमावि विद्यालय 5 ई छोटी तथा रिद्धि सिद्धि प्रथम श्रीगंगानगर में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
इसी प्रकार 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक उपखण्ड अनूपगढ़ के लिये नगरपालिका कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय, तहसील कार्यालय, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, व्यापार मण्डल और रोडवेज बस स्टैण्ड अनूपगढ़ में शिविर आयोजित होगा।
उपखण्ड करणपुर के लिये 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक पंचायत समिति करणपुर, नगरपालिका करणपुर, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करणपुर, कृषि उपज मंडी समिति करणपुर, नगरपालिका केसरीसिंहपुर तथा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केसरीसिंहपुर में शिविर आयोजित होंगे।
उपखण्ड पदमपुर के लिये 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक तहसील कार्यालय पदमपुर, नगरपालिका कार्यालय पदमपुर, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पदमपुर, नगरपालिका कार्यालय गजसिंहपुर, उप तहसील कार्यालय बींझबायला, उप तहसील कार्यालय रिडमलसर में शिविर आयोजित होंगे।
उपखण्ड रायसिंहनगर के लिये 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक मिनी सचिवालय रायसिंहनगर, पंचायत समिति कार्यालय रायसिंहनगर, उप तहसील कार्यालय समेजा, उप तहसील कार्यालय मुकलावा, उप तहसील कार्यालय गजसिंहपुर तथा मण्डी समिति रायसिंहनगर में शिविर आयोजित होगा।
उपखण्ड घडसाना के लिये 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक मण्डी समिति घडसाना, पंचायत समिति कार्यालय घडसाना, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घडसाना, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रावला, उप तहसील कार्यालय 365 हैड तथा तहसील कार्यालय रावला में शिविर आयोजित होंगे।
उपखण्ड विजयनगर के लिये 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक पंचायत समिति कार्यालय विजयनगर, नगरपालिका कार्यालय विजयनगर, तहसील कार्यालय विजयनगर, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयनगर, मण्डी समिति विजयनगर तथा मण्डी समिति जैतसर में शिविर आयोजित होगा।
उपखण्ड सूरतगढ़ के लिये 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक पंचायत समिति कार्यालय सूरतगढ़, नगरपालिका कार्यालय सूरतगढ़, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सूरतगढ़, तहसील कार्यालय सूरतगढ़, उपतहसील कार्यालय राजियासर तथा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बीरमाना में शिविर आयोजित होगा।
उपखण्ड सादुलशहर के लिये 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक पंचायत समिति कार्यालय सादुलशहर, नगरपालिका कार्यालय सादुलशहर, तहसील कार्यालय सादुलशहर, मण्डी समिति सादुलशहर, नगरपालिका कार्यालय लालगढ़ जाटान तथा मण्डी समिति लालगढ़ जाटान में शिविर आयोजित होगा।
प्रशासन गांवों के संग अभियान
प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत 24 अप्रैल तथा 25 अप्रैल को तहसील अनूपगढ़ के गांव 13 एमडी, घड़साना के गांव 19 जीडी, विजयनगर के गांव 1 जीबी जैतसर, रायसिंहनगर के गांव 30 पीएसए, करणपुर के गांव 3 ओ, श्रीगंगानगर के गांव 18 जेड, 8 एचएच, पदमपुर के गांव 54 एलएनपी, सूरतगढ़ के गांव ढांबा झालार, भगवानगढ़ तथा सादुलशहर के गांव मम्मड़खेड़ा में शिविर आयोजित होगा।
इसी प्रकार 26 व 27 अप्रैल को तहसील अनूपगढ़ के गांव 4 एसपीएस, घड़साना के गांव 22 आरजेडी, विजयनगर के गांव 8 जीएम गोमावाली, रायसिंहनगर के गांव 11टीके, करणपुर के गांव मलकाना कलां, श्रीगंगानगर के गांव शिवपुर, दौलतपुरा, पदमपुर के गांव 83 एलएनपी, सूरतगढ़ के गांव बख्तावरपुरा, 1 एलएम तथा सादुलशहर के गांव मोरजण्डखारी में शिविर आयोजित होगा।
इसी प्रकार 28 व 29 अप्रैल को तहसील अनूपगढ़ के गांव 3 एनडी, घड़साना के गांव 6 एसकेएमए, विजयनगर के गांव बुगिया, रायसिंहनगर के गांव 7 पीएस, करणपुर के गांव 25 एच, श्रीगंगानगर के गांव गणेशगढ़, मदेरा, पदमपुर के गांव 34 एलएनपी, सूरतगढ़ के गांव गुरूसर मोडिया, सरदारगढ़ तथा सादुलशहर के गांव छापांवाली में शिविर आयोजित होगा।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत 24 व 25 अप्रैल को नगरपरिषद श्रीगंगानगर के वार्ड नम्बर 1 व 2 में, नगरपालिका करणपुर के वार्ड नम्बर 1, नगरपालिका केसरीसिंहपुर के वार्ड नम्बर 1, नगरपालिका पदमपुर के वार्ड नम्बर 1, नगरपालिका गजसिंहपुर के वार्ड नम्बर 1, नगरपालिका रायसिंहनगर के वार्ड नम्बर 1, नगरपालिका अनूपगढ़ के वार्ड नम्बर 1, नगरपालिका श्रीविजयनगर के वार्ड नम्बर 1, नगरपालिका सूरतगढ़ के वार्ड नम्बर 1 व 2, नगरपालिका सादुलशहर के वार्ड नम्बर 1 तथा नगरपालिका लालगढ़ जाटान के वार्ड नम्बर 1 में शिविर आयोजित होगा।
इसी प्रकार 26 व 27 अप्रैल को नगरपरिषद श्रीगंगानगर के वार्ड नम्बर 3, 4 व 5 में, नगरपालिका करणपुर के वार्ड नम्बर 2, नगरपालिका केसरीसिंहपुर के वार्ड नम्बर 2, नगरपालिका पदमपुर के वार्ड नम्बर 2, नगरपालिका गजसिंहपुर के वार्ड नम्बर 2, नगरपालिका रायसिंहनगर के वार्ड नम्बर 2, नगरपालिका अनूपगढ़ के वार्ड नम्बर 2, नगरपालिका श्रीविजयनगर के वार्ड नम्बर 2, नगरपालिका सूरतगढ़ के वार्ड नम्बर 3, नगरपालिका सादुलशहर के वार्ड नम्बर 2 तथा नगरपालिका लालगढ़ जाटान के वार्ड नम्बर 2 में शिविर आयोजित होगा।
28 व 29 अप्रैल को नगरपरिषद श्रीगंगानगर के वार्ड नम्बर 6, 7 व 8 में, नगरपालिका करणपुर के वार्ड नम्बर 3, नगरपालिका केसरीसिंहपुर के वार्ड नम्बर 3, नगरपालिका पदमपुर के वार्ड नम्बर 3, नगरपालिका गजसिंहपुर के वार्ड नम्बर 3, नगरपालिका रायसिंहनगर के वार्ड नम्बर 3 व 4, नगरपालिका अनूपगढ़ के वार्ड नम्बर 3 व 4, नगरपालिका श्रीविजयनगर के वार्ड नम्बर 3, नगरपालिका सूरतगढ़ के वार्ड नम्बर 26, नगरपालिका सादुलशहर के वार्ड नम्बर 3 तथा नगरपालिका लालगढ़ जाटान के वार्ड नम्बर 3 में शिविर आयोजित होगा।