श्रीगंगानगर 23 अप्रैल : श्री गुरु अर्जुन दास जी सत्संग भवन के संस्थापक व श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरु अर्जुन दास जी द्वारा रविवार को 532वां लंगर लगाया गया। लंगर मे दुध व पुलाव के प्रसाद का वितरण किया गया। समिति द्वारा सेवाएं श्री गुरु अर्जुन दास, चानन राम छाबड़ा, हुक्मी देवी, संगठन मंत्री सतपाल कोर अनुज मल्होत्रा, छिंदर पाल सिंह समीर भटेजा, नरेश अग्रवाल, आशा रानी, एमडी सतीश, राजरानी, दिया, खुशी, निशा, अभिषेक निर्वाण, सुमन, साहिल, देवेंद्र, संजू, नरेश पण्डित व अन्य सदस्यों द्वारा दी गई। सभी ने तन मन से सेवा दी। केसरीसिंहपुर पुलिस थाना व मानव अधिकार संगठन राजस्थान और बाला जी नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र सतीपुरा, हनुमानगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में विशाल नि:शुल्क नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया।श्री केसरीसिंहपुर के वार्ड नंबर 12 में धक्का बस्ती के राजकीय पाठशाला में निशुल्क नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें श्री गुरु अर्जुन दास जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।गुरु जी का जोरदार स्वागत किया गया। गुरूजी द्वारा कई सुझाव दिए गए।सभी को सुझाव बहुत अच्छे लगे और करबद्ध ध्वनि से सभी सुझाव स्वीकार किए गए। मानव अधिकार संगठन प्रदेश अध्यक्ष सुनील मेघवाल, अरायन शिविर में श्री गंगानगर से डॉ नितिन सिंह ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में नशे से ग्रस्त 73 लोगों को नि:शुल्क परामर्श व दवाईया दी गईं। लोगों में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के सम्मुख विस्तार से जानकारी दी गई। सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है अधिक लोग जुड़ें ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना है बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रुप देना है ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सकें। नशे पर पूर्णतया अंकुश लगाना हैं। दुनिया में कोई भी कार्य असंभव नहीं है, नशा इसके लिए हमें संकल्प लेना जरुरी है। व्यक्ति शौक शौक में इस लत का आदी हो जाता है पूरे परिवार की मानसिक स्थिति खराब हो जाती है। कार्यकरम मे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरु अर्जुन दास जी, सुनील मेघवाल- अरायण निवासी, सीआई गोपाल सिंह -नाथावत, अनिल पुनिया- प्रदेश महासचिव, आर सी कुकू- ब्लॉक अध्यक्ष, डॉ मोहन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष हरदेव सिंह, जिला अध्यक्ष राजवंत सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार बंसल, हेडकोंस्टेबल पवन सहारण, जिला सचिव बलविंद्र सिंह, ब्लॉक सचिव नाजम सिंह, पीआरओ गोविन्द माधव, तहसील उपाध्यक्ष रमेश सेजु, ब्लॉक उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह जलंधरा, नगर सचिव हरजीन्दर सिंह, श्री गंगानगर तहसील अध्यक्ष कुलविंद्र सिंह, नाजम भट्टी, सोमानी, सदस्य रमेश रंगा, सोहिल, सावन चौधरी, ग्रामीण व पुलिस स्टाफ सहित पदाधिकारी सहित मौजूद रहें !श्री गुरु अर्जुन दास जी ने सभी पदाधिकारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि आगे भी इसी तरह का सहयोग मिलेता रहेगा।
