महिला मण्डल को 10 केवी का जरनेटर भेंट किया गया

0 minutes, 0 seconds Read

बृज गोपिका धाम सोसायटी द्वारा रूप ध्यान संकीर्तन एवं महिला मण्डल को 10 केवी का जरनेटर भेंट किया गया
श्रीगंगानगर, 24 अप्रैल 2023: बृज गोपिका धाम सोसायटी द्वारा डी ब्लॉक वकीलों वाली डिग्गी के समीप स्थित महिला मण्डल मन्दिर में रूपध्यानयुक्त संकीर्तन का आयोजन किया गया। सदस्य सुशील कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में जगदगुरु उत्तम श्री कृपालु जी महाराज द्वारा रचित ग्रंथों में से मधुर पदों का श्रीमती प्रवीण बेदी, श्रीमती उर्मिला शर्मा, श्रीमती गोपिका मिड्ढा, श्रीमती अचला मिड्ढा, अंकुर अग्रवाल, रमेश शर्मा, सुशील बवेजा आदि द्वारा गायन किया गया तथा प्रसाद भोग की सेवा अनिल अग्रवाल द्वारा की गई।
तत्पश्चात् गर्मियों के मौसम को देखते हुए मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महिला कल्याण मण्डल रजि. के अध्यक्ष भगतराम सिंगल सचिव महेन्द्र कुमार को बृज गोपिका धाम सोसायटी अध्यक्ष नरेश नारंग, रमेश शर्मा, कमल महेन्द्रा, कोषाध्यक्ष कमल बंसल, अंकुश गुम्बर, सचिव अनिल अग्रवाल, श्याम वधवा आदि सदस्यों द्वारा 10 केवी का जरनेटर भेंट किया गया। इस मौके पर सचिव अनिल-सरोज अग्रवाल की 39वीं वैवाहिक वर्षगांठ केक काटकर व दम्पत्ति द्वारा एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान प्रीति अग्रवाल ने ‘मैं नचना श्याम दे नाल…’ भजन पर नृत्य कर सबको भाव-विभोर कर दिया। सभी ने बृज गोपिका धाम सोसायटी द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की। आरती उपरांत सभी द्वारा लंगर प्रसाद ग्रहण किया गया। लंगर प्रसाद वितरण सेवा कार्य में राजपाल नारंग, श्रीराम सिंगल, मनोज मित्तल व उनके सहयोगियों का सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर भारी संख्या में बृज गोपिका धाम सोसायटी पदाधिकारी, सत्संगी एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
प्रसाद ग्रहण किया गया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *