ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र स्वामी कि अपील काग्रेस जन अधिक से अधिक लोगो का करवाए पंजीयन श्री गंगानगर , 24 अप्रैल : प्रदेश कि जनकल्याणकारी अशोक गहलोत सरकार ने महंगाई राहत कैंपो कि शुरुआत गंगानगर शहर. के वार्ड नम्बर 02 में स्थित बाल विद्या मदिर स्कूल से हुई । महंगाई राहत कैंप में लाभार्थियों के पंजीयन करवाने में शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व पार्षद सुरेन्द्र स्वामी ने आम जन और प्रशासन के बीच सेतू का काम किया ।ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र स्वामी ने बताया कि महंगाई राहत कैंप में काग्रेस पार्टी कि सरकार ने आम जन को महंगाई से राहत देने के लिए सामाजिक सुरक्षा कि पेंशन को एक हज़ार रुपए , प्रति माह सौ यूनिट् बिजली फ्री , पाँच सौ रुपये में घरेलू गैंस सलेंडर , दस लाख रुपए का दुर्घटना बीमा , पच्चीस लाख रुपए तक मुख्य मंत्री चिरंजीवी योजना में इलाज, अनपूर्णा राशन किट के लिए पंजीयन करवाने में लोगो लोगो का उत्साह है ।वही पूर्व पार्षद एव शहर ब्लॉक के अध्यक्ष सुरेंद्र स्वामी ने काग्रेस कार्यकर्ताओ से अपील करते हुए कहा कि आम लोगो का अधिक से अधिक पंजीयन करवाकर लोगो को सरकार कि योजनाओं का लोगो को लाभ दिलाना है । वही जानकारी देते हुए बताया कि गंगानगर शहर में बारह जगह पर कल से स्थाई कैंप लगायेंगे जाएँगे वहाँ जाकर आम जनता अपना पंजीयन करवा सकती है इसके साथ साथ वार्डो के हिसाब से भी लगातार कैंप लगाए जाएँगे । महंगाई राहत कैंपो में पंजीयन करवाने वाले लाभार्थीयो के पंजीयन होते ही अगले माह से सरकार कि इन योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा । महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ नगर परिषद सभापति करुणा चाडक , पार्षद अनूपसिह बाजवा ,शहर ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र स्वामी , पार्षद अनूपसिह बाजवा , पार्षद पप्पू पासवान , यूआईटी के सचिव मुकेश बारठ, नगर परिषद आयुक्त विश्वास गोदारा, ने किया ।
