पीलीबंगा: राष्ट्रीय लोक अदालत के उपलक्ष में सोमवार को एक विशेष बैठक एसीजेएम रेणुका शर्मा के मार्गदर्शन में हुई। एमजेएम विजय कुमार गहलोत ने नालसा एवं रालसा के मार्गदर्शन में आगामी 13 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित प्रकरणों की प्रक्रिया,पक्षकारों के मध्य काउंसलिंग एवं मध्यस्थता सहित अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श की।बैठक में एसडीएम कोर्ट,तहसील ऑफिस,जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड,नगर पालिका,सीडीपीओ कार्यालय, बैंक प्रतिनिधि,बार संघ, पैनल अधिवक्ताओं को भी आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिकाधिक व्यापक प्रचार-प्रसार कर प्रकरणों को राजीनामा से निस्तारित करने का आग्रह किया गया और तालुका विधिक सेवा समिति के माध्यम से डोर स्टेप प्री काउंसलिंग शिविर आयोजित करने पर भी विचार विमर्श हुआ।बैठक में एसीजेएम रेणुका शर्मा,एमजेएम विजय कुमार गहलोत,बार संघ अध्यक्ष हरजिंदर सिंह रमाना,नायब तहसीलदार जसवंत सिंह, सीडीपीओ कार्यालय से दीप माला,पैनल से एड.रामकुमार खीचड़,एड.गौरी शंकर गाट,कैलाश राठौड़ सहित बैंक और संस्था प्रतिनिधि मौजूद रहे।
