
शिक्षा विभाग : सरकारी स्कूलों में शिक्षा सत्र शुरू होने के 9 माह बाद भी नहीं मिली 3 लाख 50 हजार बेटियों को साइकिलें..
एक माह बाद सत्र होगा समाप्त, विभाग की लेट लतीफी के कारण पूरे सत्र पैदल ही जाना पड़ेगा बेटियो को स्कूल..
अभी भी असमंजसता : इस बार बेटियों को साइकिल मिलेगी या राशि,विभाग की गाइडलाइन का इंतजार,
बीकानेर : राज्य के शिक्षा विभाग में शैक्षणिक सत्र शुरू हुए 9 माह का समय गुजर चुका है। लेकिन इस बार राज्य के सरकारी स्कूलाें में कक्षा नाैवीं में अध्ययनरत लगभग 3 लाख 50 हजार बेटियों काे नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के माध्यम से अभी तक साइकिल नहीं मिली है और पता भीं नहीं है की कब तक मिलेगी। इस कारण से बेटियों काे पैदल ही स्कूल तक जाना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में बेटियों को साधनों का अभाव होने के कारण स्कूल आने जानें में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।लेकिन विभाग व सरकार की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। खास बात यह है कि शिक्षा विभाग द्वारा हर साल सितंबर माह में कक्षा 9 में अध्यनरत बालिकाओं के नामांकन की सूचना जिला वार मांग ली जाती थी। दूसरी ओर अब मार्च माह चल रहा है ओर सात दिन बाद ये भी खत्म हों जाएगा। लेकिन विभाग ने अभी तक सूचना तक नहीं है। हैरानी की बात यह है कि विभाग के अधिकारियाें से इस मामले में बात की जाती है तो उनके पास भी काेई जानकारी नहीं है कि बेटियों को कब तक साइकिलो का वितरण किया जाएगा। ये भी असमंजस है की
इस बार साइकिलाें की जगह चेक मिलने की बात भी सामने आ रही है। लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से अभी तक ऐसा आदेश जारी नहीं हुआ है। राज्य की लाखों बेटियों को साइकिल का बेसब्री से इंतजार है लेकिन ये इंतजार कब खत्म होगा कह नहीं सकते।
6 से 8 तक पढ़ने वाली छात्राओं को भी सशर्त मिलेगी नि:शुल्क साइकिल …
राज्य में इस बार सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 8 तक पढ़ने वाली छात्राओं को भी नि:शुल्क साइकिल मिलेगी । राज्य में कक्षा 6 से आठवीं तक सभी वर्गो की 1304887 लाख बेटियां अध्ययनरत है। यह पहला अवसर होगा जब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ईडब्ल्यूएस की छात्राओं को साइकिल दी जाएगी। जिनकी संख्या लगभग 2 लाख होगी। इस नई योजना में वरीयता के आधार पर चयन होगा। जिसमें माता-पिता की वार्षिक आय एक लाख से कम होने पर ही इस योजना का लाभ मिलेगा। अन्य किसी साइकिल योजना में लाभान्वित हो चुकी छात्राओं को इस योजना में पात्र नहीं माना जाएगा। प्रत्येक कक्षा में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
शिक्षा विभाग गंभीरता दिखाते हुए जल्द करे राज्य की लाखों बेटियों को साइकिल वितरण…
शिक्षा सत्र शुरू हुए 9 माह का समय हों गया। लेकिन शिक्षा विभाग ने अभी तक राज्य की सरकारी स्कूलों की कक्षा नौवीं में अध्ययनरत लाखों बेटियों को साइकिल वितरण नहीं की है। जिससे इस सत्र बेटियों को पूरे सत्र घर से स्कूल तक पैदल जी जाना पड़ा है। राज्य सरकार व शिक्षा विभाग इस मामले को गंभीरता से लेवे ओर अतिशीघ्र बेटियों को नि:शुल्क साइकिलो का वितरण करवाया जाएं जिससे बेटियों को घर से स्कूल तक आने जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही राज्य सरकार द्वारा कक्षा 6 से आठवीं तक सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहीं सभी वर्गो की बेटियों को साइकिल वितरण करनी चाहिए।