पीलीबंगा: निरंकारी मिशन द्वारा सोमवार को मानव एकता दिवस पर सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन में देशभर में रक्तदान शिविरो को लगाया।पीलीबंगा ब्लॉक मीडिया सह प्रभारी प्रशांत आहूजा ने बताया कि ग्राउंड नंबर 2 निरंकारी चौक दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर शिविर की शुरुआत करते हुए निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने फरमाया कि रक्तदान सामाजिक कार्य न होकर मानवता का एक ऐसा दिव्य गुण है जो योगदान की भावना को दर्शाता है। किसी जरूरतमंद व्यक्ति के लिए किया गया रक्तदान न केवल उस व्यक्ति के जीवनदाई सिद्ध होगा अपितु दूसरों को भी प्रेरणा देकर हमेशा एक दूसरे का सहारा बनने के मार्ग की और भी अग्रसर करेगा, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को गुरु के दिखाए मार्ग पर चलकर सद्गुणी बनना चाहिए और जब भी मौका मिले परमार्थ का कार्य आवश्यक रूप से करना चाहिए। बता दें कि संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में देशभर में आयोजित हुए इन रक्तदान शिविरो में 50,000 से अधिक यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। वही साध संगत ने भी युग प्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह की पावन प्रेरणा से सेवा के पुंज को पूर्ण समर्पित एवं अन्य महान बलिदानी संतों को भी स्मरण करते हुए मानव एकता दिवस मनाया गया।इसी क्रम में हनुमानगढ़ जिले और पीलीबंगा ब्लॉक का रक्तदान शिविर संत निरंकारी सत्संग भवन ब्रांच नोहर मे लगाया गया, जिसमे महात्मा गांधी ब्लड बैंक हनुमानगढ़ जिला अस्पताल ने लगभग 300यूनिट ब्लड संग्रहित किया गया।
