महंगाई राहत कैंप को लेकर ग्रामीणों में रहा उत्साह

0 minutes, 0 seconds Read

चूरू, 24 अप्रैल। चूरू ब्लॉक के बीनासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर दो दिवसीय महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का सोमवार को शुभारंभ हुआ। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर मीणा, एसीईओ हरी राम चौहान, उप सरपंच धन्नाराम ने कैंप  का शुभारंभ किया तथा लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड बांटे। कैंप के दौरान ग्रामीणों में भरपूर उत्साह नजर आया।

इस मौके पर सीईओ पीआर मीणा ने विभिन्न काउंटरों पर व्यवस्था का जायजा लिया और किए गए इंतजामों पर संतोष जाहिर करते हुए ग्रामीणों से कहा कि वे जागरूक होकर कैंप का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक उनकी योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसी मंशा को ध्यान में रखते हुए अधिकारी कार्य करें। शिविर प्रभारी एसडीएम उगम सिंह राजपुरोहित ने कैंप में दी जा रही सुविधाओं, सेवाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक भी व्यक्ति इन कैंपों का लाभ पाने से वंचित नहीं रहना चाहिए।

इस दौरान तहसीलदार धीरज झाझड़िया, पंच बाबूलाल स्वामी, उदय सिंह, किशोर धांधू, दिलावर खान, किशन बाबल, श्रवण बसेर सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीण उपस्थित थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *