महंगाई राहत कैम्प’ अत्याधिक दूरी की बजाय वार्ड में ही लगाने की माँग

0 minutes, 0 seconds Read

श्रीगंगानगर, 25 अप्रैल 2023: युवा कांग्रेस जिला महासचिव नवाब खान के नेतृत्व में शिष्टमण्डल ने मंगलवार को अति. जिला कलक्टर डॉ. हरीतिमा को ज्ञापन सौंपकर ‘महंगाई राहत कैम्प’ अत्याधिक दूरी की बजाय वार्ड में ही आयोजित करने की माँग की है। शिष्टमण्डल में पार्षद हेमंत बिश्नोई, विक्की जसूजा, जुनेद खान आदि शामिल थे। जिला महासचिव नवाब खान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 24 अप्रैल से 30 जून तक ‘महंगाई राहत कैम्प’ का आयोजन किया जा रहा है। ‘महंगाई राहत कैम्प’ में मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना तथा मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना आदि जन कल्याणकारी योजनाओं का पंजीकरण किया जा रहा है। लेकिन अत्यंत खेदजनक है कि वार्ड नं. 54, श्रीगंगानगर के निवासियों के लिए ‘महंगाई राहत कैम्प’ लगभग डेढ़-दो किलोमीटर दूरी पर दूसरे वार्ड में लगा हुआ है। इससे वार्डवासियों को भारी शारीरिक एवं मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार जरूरतमंद लोग व लाभार्थी वार्ड नं. 54, 55, 3 ई छोटी, एसएसबी रोड आदि स्थानों पर अधिक रहते हैं, लेकिन अत्याधिक दूरी पर उक्त कैम्प लगाए गए हैं।    
युवा कांग्रेस ने पुरजोर शब्दों में जिला प्रशासन से माँग की है कि आमजन को हो रही परेशानी के मद्देनजर वार्ड नं. 54 में ‘महंगाई राहत कैम्प’ लगाया जाए। इसके साथ-साथ जरूरतमंदों व लाभार्थियों की सुविधा को देखते हुए निकटवर्ती स्थल पर ‘महंगाई राहत कैम्प’ का आयोजन किया जाए, ताकि जरूरतमंदों को राहत मिल सके तथा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सके।  

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *