पीलीबंगा: कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी मीडियम) में प्रवेश प्रक्रिया 3 मई से प्रारंभ होगी। नोडल प्रधानाचार्य असगर अली ने बताया कि प्रवेश कार्यक्रम के अनुसार 3 मई को विज्ञप्ति जारी, 4 मई से 9 मई तक प्रवेश आवेदन की समयावधि,11 मई को प्राप्त आवेदनों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा,12 मई को लॉटरी निकालने की प्रक्रिया,13 मई को चयनित विद्यार्थियों की सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के उपरांत15 मई से प्रवेश कार्य एवं 1 जुलाई से शिक्षण कार्य प्रारंभ होगा।बता दें कि कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दुलमानी व सीबीईओ कार्यालय में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दोनों को अंग्रेजी माध्यम में राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में संचालन किया जाएगा । इन दोनों विद्यालयों में इस शैक्षणिक सत्र में कक्षा 1 से 5 तक की अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं संचालित होंगी। बाद में प्रतिवर्ष क्रमोन्नत होकर कक्षा 12 तक संचालित होगा।
