निशुल्क कोचिंग ः ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि बढ़कर अब 30 अप्रैल

0 minutes, 0 seconds Read

चूरू, 25 अप्रैल। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के अल्पसंख्यक समुदाय के स्टूडेंट्स को आरएएस सहित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग देने के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढाकर अब 30 अप्रैल कर दिया गया है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज खान ने बताया कि मुस्लिम, जैन, सिख, बौद्ध, ईसाई और पारसी समुदाय के युवा इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली आरएएस सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के साथ ही नीट, जेईई मेंस और अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए यह कोचिंग दिलवाई जाएगी। अल्पसंख्यक समुदाय के अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्था अल्पसंख्यक विभाग के माध्यम से कराई जाएगी। विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना अंतर्गत विभिन्न प्रोफेशनल  कोर्स एवं नौकरी के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से करवाने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 में मुस्लिम, सिख, जैन, बौद्ध, ईसाई, पारसी आदि अल्पसंख्यक समुदायों के इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह कोचिंग प्रतिष्ठित पंजीकृत कोचिंग संस्थान के माध्यम से कराई जाएगी। वांछित दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध नहीं होने पर मूल दस्तावेज को रंगीन स्कैन कर पोर्टल पर यथा स्थान अपलोड करना होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से मोबाइल नंबर 9413542965 पर संपर्क किया जा सकता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *